अंबाला:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा अंबाला कैंट पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों पर अत्याचार किए हैं. अब चुनाव आते ही लोगों से लुभावने वादे कर रहे हैं. प्रदेश सरकार से जिसने भी अपनी मांग या आवाज उठाई है, उन सभी पर लाठीचार्ज किया गया है.
'युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार कौशल निगम में भर्ती करके भी युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसमें न तो युवाओं को वेतन सही से दिया जाएगा और न ही पक्की नौकरी दी जाएगी. इस निगम में न कोई मेरिट है और न ही कोई आरक्षण है. निगम के एमडी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.
हुड्डा ने बीजेपी से पूछे सवाल:उन्होंने बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार के ऊल-जलूल फैसलों के चलते 10 बरस में जनता का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा?. हुड्डा ने पूछा कि बीजेपी ने 2014 में किसानों की दी गई एमएसपी की गारंटी को पूरा क्यों नहीं किया?. गरीबों के प्लाट का अधिकार छीनकर बीजेपी 30 गज के प्लाट की फर्जी घोषणा कर रही है. प्लॉट का झांसा देकर गरीबों से 10-10 हजार रुपये लिए जा रहे हैं.