हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'पहले सभी पर बरसाई लाठियां, अब चुनाव आते ही किए जा रहे लुभावने वादे' - Bhupinder Hooda on BJP

Bhupinder Hooda on BJP: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. ऐसे में नेताओं की बयानबाजियां का दौर भी लगातार जारी है. अंबाला पहुंचे नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सूबे की सरकार से तीखे सवाल किए और कहा कि बीजेपी से हर वर्ग परेशान है. वहीं, उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया.

Bhupinder Hooda on BJP
Bhupinder Hooda on BJP (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 3:59 PM IST

Bhupinder Hooda on BJP (ETV BHARAT)

अंबाला:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा अंबाला कैंट पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों पर अत्याचार किए हैं. अब चुनाव आते ही लोगों से लुभावने वादे कर रहे हैं. प्रदेश सरकार से जिसने भी अपनी मांग या आवाज उठाई है, उन सभी पर लाठीचार्ज किया गया है.

'युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार': भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार कौशल निगम में भर्ती करके भी युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. इसमें न तो युवाओं को वेतन सही से दिया जाएगा और न ही पक्की नौकरी दी जाएगी. इस निगम में न कोई मेरिट है और न ही कोई आरक्षण है. निगम के एमडी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं.

हुड्डा ने बीजेपी से पूछे सवाल:उन्होंने बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार के ऊल-जलूल फैसलों के चलते 10 बरस में जनता का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा?. हुड्डा ने पूछा कि बीजेपी ने 2014 में किसानों की दी गई एमएसपी की गारंटी को पूरा क्यों नहीं किया?. गरीबों के प्लाट का अधिकार छीनकर बीजेपी 30 गज के प्लाट की फर्जी घोषणा कर रही है. प्लॉट का झांसा देकर गरीबों से 10-10 हजार रुपये लिए जा रहे हैं.

'राम नाम पर राजनीति कर रही बीजेपी': हुड्डा ने कहा कि अब इलेक्शन से पहले सरपंचों के लिए घोषणा करके सरकार वाहवाही लूटना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के नाम पर राजनीति कर रही है. जबकि हम सब राम का नाम लेकर काम शुरू करते हैं. यहां हुड्डा ने एक बार फिर सूबे में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद अंबाला में आईएमटी बनाई जाएगी.

'सरकार बनते ही बंद किए जाएंगे पोर्टल':सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. जिसकी वजह से लोगों को छोटे-बड़े काम के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं. पोर्टल द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार बनते ही तमाम पोर्टल बंद किए जाएंगे. हुड्डा ने कहा कि डिजिटलाइजेशन का सही दिशा में इस्तेमाल कर लोगों को सहुलियत दी जाएगी.

ये भी पढे़ं:हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले INLD को बड़ा झटका, श्याम सिंह राणा बीजेपी में हुए शामिल, रादौर से मैदान में उतारेगी बीजेपी! - Shyam Singh Rana joins BJP

ये भी पढे़ं:विधानसभा चुनाव को लेकर सैलजा की अपनी ही पार्टी को नसीहत, टिकटों का सही वितरण हुआ, तो जीत पक्की - Kumari Selja on Ticket Distribution

Last Updated : Jul 6, 2024, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details