मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन पहुंचे US काउंसल जनरल माइक हैंकी, बोले-यूएस के प्रयास MP में खुलें व्यापार और उच्च शिक्षा के द्वार - mike hankey on mp us partnership

US Consul General Mike in Ujjain: यूएस काउंसल जनरल माइक हैंकी ने उज्जैन में शुरु हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूएस एंबेसी और कॉन्सुलेट मध्य प्रदेश के साथ साझेदारी आगे बढ़ाए रखना चाहता है, जो दोनों देशों के हित में हो.

ujjain regional industry conclave
यूएस काउंसल जनरल माइक हैंकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:37 PM IST

भोपाल। यूएस काउंसल जनरल माइक हैंकी ने कहा है कि ''यूनाइडेट स्टेट्स की भारत से साझेदारी हमारे सबसे जरुरी संबधों में से एक है. जो दोनों देशों को एक साथ आगे बढ़ने का अवसर देगी.'' उन्होंने कहा कि ''मुझे दोबारा मध्यप्रदेश आकर बहुत खुशी मिली है. खुशी इस बात की भी है कि हम राज्य सरकार के साथ मिलकर दोबारा काम करेंगे. स्थानीय व्यापार से लेकर उच्च शिक्षा के लिए किए गए अतिरिक्त प्रयास हमारे देशों को साथ-साथ आगे बढ़ाने का अवसर देंगे. यूएस काउंसल जनरल माइक हैंकी उज्जैन में शुरु हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पहुचे थे.

यूएस काउंसल जनरल माइक हैंकी

द्विपक्षीय व्यवसायिक अनुबंध हमारे संबंधों की रीढ़

यूएस काउंसल जनरल माइक हैंकी ने कहा कि ''हमारे जो व्यवसायिक अनुबंध हैं, वे भारत और यूएस के बीच के द्विपक्षीय व्यवसायिक अनुबंधों की रीढ हैं.'' उन्होंने कहा कि ''यूनाइटेड स्टेट्स भारत का सबसे बड़ा व्यवसायिक साझेदार है. बीते वर्ष की अगर बात करें तो दोनों देशों के बीच 190 बिलियन डॉलर की वस्तुओं और सेवाओं का आदान प्रदान हुआ है.'' उन्होने कहा कि ''महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकताओं में है. यूनाइटेड स्टेट्स दुनिया में भारत को सबसे मजबूत साझेदार की तरह देखता है और ये मानता है कि भारत अपनी आर्थिक संभावनाओं के लक्ष्य तक तब तक नहीं पहुंच सकता जब तक कि उसके वर्कफोर्स में महिलाओं की बड़ी तादात में हिस्सेदारी नहीं होती.''

Also Read
काउंसल जनरल माइक हैंकी ने की ETV भारत से बात, बोले-MP के एजुकेशन सेक्टर और फूड प्रोसेसिंग पर US का फोकस

MP में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदाणी समूह, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रणव अदाणी का बड़ा ऐलान

महाकाल की नगरी में दो दिवसीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज से, एमपी में 1 लाख करोड़ तक का निवेश कर सकते हैं इन्वेस्टर्स

समृद्धि और विकास के लिए एमपी से साझेदारी

हैंकी ने कहा कि ''भारत में यूएस मिशन अपनी साझेदारी को बरकरार रखते हुए मध्यप्रदेश में नई संभावनाओं की ओर बढ़ रहा है. ताकि दोनों देशों के बीच समृद्धि और विकास के नए द्वार खुल सकें.'' यूएस काउंसिल जनरल माइक हैकी ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने पर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव का आभार भी जताया. यूएस काउंसिल हैंकी ने इस मौके पर उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन भी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details