भोपाल: एमपी में पंद्रह मिनिट के भीतर ही दो बार मंत्री पद की शपथ लेने का रिकार्ड बनाने वाले मंत्री राम निवास रावत इस बार अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें मंत्री बनने के 13 दिन बाद हाल ही में वन एवं पर्यावरण विभाग की जवाबदारी सौंपी गई है. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को आभार जताने जारी किए गए वीडियो में उन्होंने खुद को गृह मंत्री बताया है. मंत्री रामनिवास रावत के 34 सेकेण्ड के 34 सेकेण्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खास ये भी है कि 34 सेकण्ड का संदेश पढ़ते हुए मंत्री जी एक बार भी पलक नहीं झपकाते. कांग्रेस कह रही है कि मंत्री बनने के 13 दिन बाद वन विभाग का मंत्री बनाया लेकिन बहुत जल्दी में चल रहे मंत्री जी खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं.
गृह विभाग सीएम के पास..रावत ने क्यों कहा खुद को गृह मंत्री
एमपी में 13 दिन पहले मंत्री बने राम निवास रावत इस बार फिर सुर्खियों में है. वजह ये है कि जो गृह विभाग फिलहाल सीएम डॉ मोहन यादव के पास है. राम निवास रावत ने खुद को उस विभाग का मंत्री कह दिया है, ये दावा है कांग्रेस का. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जारी करके सवाल किया है कि क्या मंत्री जी बहुत जल्दबाजी में है. केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि अपनी मातृ संस्था कांग्रेस को अलविदा कर मात्र पंद्रह मिनिट में दो मर्तबा राज्य मंत्री फिर कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले मंत्री राम निवास रावत को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वन एवं पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौपा है. लेकिन लगता है वो बहुत जल्दी मे है. वे पीएम मोदी और सीएम साहब के विकसित समृद्ध भारत के निर्माण में देश के राज्य के गृह मंत्री के रुप में उन्हे सहयोग करने का वचन दे रहे हैं. भाजपा में प्रवेश जरुर ले लिया है किंतु वहां एडजस्ट होने में समय तो लगेगा. असल में 13 दिन पहले मंत्री बने राम निवास रावत को हाल ही में हुए विभाग के बंटवारे में वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
Also Read: कांग्रेस MLA की भीष्म प्रतिज्ञा, बीजेपी राज में बनूंगा मिनिस्टर, गाड़ी ले राजभवन आया और ली शपथ, कौन है ये नेता - ramniwas rawat becomes minister |