ETV Bharat / state

मोहन यादव के एक साल को अंडरलाइन कर गए पीएम नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री को दिया नया नाम - PM PRAISE MOHAN YADAV ONE YEAR TERM

पीएम नरेन्द्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर मोहन यादव के एक साल के कार्यकाल का जिक्र किया. उन्होंने सीएम की तारीफ भी की.

PM PRAISE MOHAN YADAV ONE YEAR TERM
पीएम नरेन्द्र मोदी ने मोहन यादव के एक साल के कार्यकाल की तारीफ की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 11 hours ago

Updated : 11 hours ago

भोपाल: खजुराहो में पीएम मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर मोहन सरकार के एक साल का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष में मध्य प्रदेश को विकास की रफ्तार मिली है. मोहन यादव को पीएम मोदी ने कर्मठ मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. बुंदेलखंडी में अभिवादन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ हुआ है.

बुंदेली में बोले पीएम 'सबई लोगन को हमाई राम राम'

पीएम नरेन्द्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर बुंदेलखंड की जनता का बुंदेली में अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि "वीरों की धरती ई बुंदेलखंड में ई वीरों की धरती पे रहबे बारे सबई जनन का हमाई तरफ से हाथ जोड़ के राम राम पोंचे."

नरेन्द्र मोदी ने की मोहन यादव की तारीफ (ETV Bharat)

मोहन यादव के एक साल का खास जिक्र

पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंच से सीएम डॉ मोहन यादव के एक साल के कार्यकाल का खास तौर पर भाषण की शुरुआत में ही जिक्र कियां उन्होंने इसके लिए प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस एक साल में मध्यप्रदेश को विकास की रफ्तार मिली है. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश के 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण की आधारशिला रखी गई, इसके लिए पहली किस्त भी जारी हो चुकी है.

Khajuraho Ken Betwa link Project laying foundation stone
केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी (ETV Bharat)

पीएम मोदी के भाषण में एमपी से जुड़े 8 खास पाइंट

  • मध्य प्रदेश में पिछले 10 सालों में 5 लाख हेक्टेयर भूमि को माइक्रो इरीगेशन से जोड़ा गया है.
  • देशभर में 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बनाए गए हैं. मध्य प्रदेश समेत जिन राज्यों में भूजल स्तर कम था, वहां अटल भूजल अभियान चलाया जा रहा है.
  • मध्य प्रदेश पर्यटन में भी आगे है. पर्यटन से प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा, रोजगार के अवसर विकसित होंगे.
  • एक अमेरिकी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को दुनिया की 10 सबसे सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल किया गया है.
  • खजुराहो में आस्था और इतिहास की कई धरोहर हैं. भारत के पर्यटन का प्रचार करने के लिए हमने खजुराहो में भी जी20 की एक मीटिंग रखी थी.
  • आज सांची और अन्य बौध स्तंभों को बौध सर्टिक से जोड़ा गया है.
  • पन्ना समेत अन्य टाइगर रिजर्व को वाइल्डलाइफ सर्किट से जोड़ा गया है. नदी लिंक परियोजना में पन्ना के वन्यजीवों का विशेष ध्यान रखा गया है.
  • आने वाले सालों में मध्य प्रदेश देश की टॉप इकोनॉमी में से एक होगा. जिसमें बुंदेलखंड की अहम भूमिका होगी.
Khajuraho mohan yadav speech
खजुराहो में भाषण देते हुए मोहन यादव (ETV Bharat)
BUNDELKHAND KEN BETWA LINK PROJECT shilanyas
केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर पीएम मोदी और मोहन यादव (ETV Bharat)

अटल जी के जन्मदिन पर एमपी को मिली ये बड़ी सौगातें

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी.
  • देश की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण भी इसी के साथ हुआ.
  • 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन किया गया साथ में पहली किस्त वितरित कर दी गई.
  • भारत रत्न पूर्व पीएम अटलजी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का जारी हुआ.

भोपाल: खजुराहो में पीएम मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर मोहन सरकार के एक साल का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस एक वर्ष में मध्य प्रदेश को विकास की रफ्तार मिली है. मोहन यादव को पीएम मोदी ने कर्मठ मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. बुंदेलखंडी में अभिवादन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ हुआ है.

बुंदेली में बोले पीएम 'सबई लोगन को हमाई राम राम'

पीएम नरेन्द्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर बुंदेलखंड की जनता का बुंदेली में अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि "वीरों की धरती ई बुंदेलखंड में ई वीरों की धरती पे रहबे बारे सबई जनन का हमाई तरफ से हाथ जोड़ के राम राम पोंचे."

नरेन्द्र मोदी ने की मोहन यादव की तारीफ (ETV Bharat)

मोहन यादव के एक साल का खास जिक्र

पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंच से सीएम डॉ मोहन यादव के एक साल के कार्यकाल का खास तौर पर भाषण की शुरुआत में ही जिक्र कियां उन्होंने इसके लिए प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस एक साल में मध्यप्रदेश को विकास की रफ्तार मिली है. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश के 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन के निर्माण की आधारशिला रखी गई, इसके लिए पहली किस्त भी जारी हो चुकी है.

Khajuraho Ken Betwa link Project laying foundation stone
केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी (ETV Bharat)

पीएम मोदी के भाषण में एमपी से जुड़े 8 खास पाइंट

  • मध्य प्रदेश में पिछले 10 सालों में 5 लाख हेक्टेयर भूमि को माइक्रो इरीगेशन से जोड़ा गया है.
  • देशभर में 60 हजार से ज्यादा अमृत सरोवर बनाए गए हैं. मध्य प्रदेश समेत जिन राज्यों में भूजल स्तर कम था, वहां अटल भूजल अभियान चलाया जा रहा है.
  • मध्य प्रदेश पर्यटन में भी आगे है. पर्यटन से प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा, रोजगार के अवसर विकसित होंगे.
  • एक अमेरिकी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश को दुनिया की 10 सबसे सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल किया गया है.
  • खजुराहो में आस्था और इतिहास की कई धरोहर हैं. भारत के पर्यटन का प्रचार करने के लिए हमने खजुराहो में भी जी20 की एक मीटिंग रखी थी.
  • आज सांची और अन्य बौध स्तंभों को बौध सर्टिक से जोड़ा गया है.
  • पन्ना समेत अन्य टाइगर रिजर्व को वाइल्डलाइफ सर्किट से जोड़ा गया है. नदी लिंक परियोजना में पन्ना के वन्यजीवों का विशेष ध्यान रखा गया है.
  • आने वाले सालों में मध्य प्रदेश देश की टॉप इकोनॉमी में से एक होगा. जिसमें बुंदेलखंड की अहम भूमिका होगी.
Khajuraho mohan yadav speech
खजुराहो में भाषण देते हुए मोहन यादव (ETV Bharat)
BUNDELKHAND KEN BETWA LINK PROJECT shilanyas
केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के मौके पर पीएम मोदी और मोहन यादव (ETV Bharat)

अटल जी के जन्मदिन पर एमपी को मिली ये बड़ी सौगातें

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी.
  • देश की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण भी इसी के साथ हुआ.
  • 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन किया गया साथ में पहली किस्त वितरित कर दी गई.
  • भारत रत्न पूर्व पीएम अटलजी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का जारी हुआ.
Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.