मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के 10 हजार किसानों की मौज, सोलर पंप पर ओरिजनल कीमत से 95% छूट - PM KUSUM SOLAR SUBSIDY YOJANA

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. 52 हजार सोलर पंप लगाए जाने की प्रक्रिया फरवरी माह से शुरू हो रही है.

PM KUSUM SOLAR SUBSIDY YOJANA
प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 4:40 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 4:56 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में खेत में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने की तैयारी कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में नए सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया फरवरी माह से शुरू होने जा रही है. हालांकि इसमें उन 10 हजार किसानों को खास फायदा मिलने जा रहा है, जिन्होंने सोलर पंप के लिए पूर्व में आवेदन दिए थे. इन किसानों के खेतों में बाकी किसानों की तुलना में 25 फीसदी कम राशि में ही सोलर पंप लगेंगे. ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में 52 हजार सोलर पंप लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

90 फीसदी नहीं, 60 फीसदी मिलेगा अनुदान

प्रधानमंत्री कुसुम बी सोलर पंप योजना के तहत अब किसानों को 40 फीसदी राशि अपनी जेब से लगाना होगी. इस योजना में 30 फीसदी सब्सिडी केन्द्र सरकार और 30 फीसदी सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है. 2021 तक यह सब्सिडी 85 फीसदी थी. प्रदेश में फरवरी माह से 52 हजार सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हालांकि इसमें 10 हजार किसानों के आवेदन 2021 से पहले के जमा हैं. ऐसे में इन 10 हजार किसानों को सोलर पंप लगवाने पर 85 फीसदी का लाभ मिलेगा.

पिछड़ी जनजाति को सिर्फ 5 प्रतिशत पर सोलर पंप

2021 के बाद से 25 हजार किसानों ने और आवेदन जमा किए हैं. इन आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. इसके बाद 15 हजार किसानों के आवेदन और बुलाए जाएंगे. इसमें विशेष पिछड़ी जनजाति के किसानों को सिर्फ 5 प्रतिशत पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें 35 फीसदी की सब्सिडी जनजातीय विभाग अपनी तरफ से देगा. मतलब की ओरिजनल कीमत पर 95 % की छूट दी जा रही है.

फरवरी माह से बुलाए जाएंगे आवेदन

प्रधानमंत्री कुसुम बी सोलर पंप योजनाके लिए ऊर्जा विकास निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऊर्जा विकास निगम की कार्यपालन यंत्री वंदना चटर्जीके मुताबिक "सोलर पंप के लिए टेंडर प्रक्रिया आखिरी चरण में है. उम्मीद है फरवरी से सोलर पंप के लिए आवेदन बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और जिला कार्यालय के माध्यम से बुलाए जाएंगे. इसमें किसानों को 5 साल की गारंटी के साथ साढ़े 7 हॉर्स पॉवर की मोटर और 25 साल की गारंटी के साथ पैनल किसानों को दिए जाएंगे. मध्यप्रदेश में अभी तक 21 हजार सोलर पंप लगाए जा चुके हैं."

कितनी मिलेगी सब्सिडी

  • 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर किसानों को 59 हजार 882 रुपये अंशदान के रूप में देना होगा.
  • 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर किसानों को 76 हजार 312 रुपये अंशदान के रूप में देना होगा.
  • 5 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर किसानों को 1 लाख 4 हजार रुपये अंशदान के रूप में देना होगा.
  • 7.5 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर किसानों को 1 लाख 52 हजार रुपये अंशदान के रूप में देना होगा.
Last Updated : Jan 7, 2025, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details