भोपाल। भोपाल में प्रधानमंत्री के रोड शो के पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मोदी एक तरह के शो मैन हैं, वह जो भी करते हैं, सिर्फ शो के लिए करते हैं. उन्होंने कई गारंटी दी, लेकिन उनकी सबसे सफल गारंटी झूठ बोलने की गारंटी है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से छह सवाल पूछते हुए कहा कि अपने रोड शो के दौरान सवालों के जवाब दे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 10 साल बाद देश को बताने ग्लोबल लीडर के पास सिर्फ मंगलसूत्र, मुसलमान, मछली जैसे शब्द ही बचे हैं.
कांग्रेस ने पूछे मोदी से यह 6 सवाल
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ''मुख्यमंत्री ने मोदी को बजरंग बली का अवतार बताया है. पूरी बीजेपी प्रधानमंत्री को अवतार बनाने में जुटी है, इसलिए भगवान के इस अवतार से मेरे कुछ सवाल हैं-
- प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को मोदी गारंटी दी गई थी कि उन्हें 3 हजार रुपए महीना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, आखिर उन्हें यह आशीर्वाद कब दिया जाएगा?
- धान और गेहूं की फसल उगाने वाले 76 फीसदी किसनों से जो बीजेपी ने वादा किया था, उसे कब पूरा किया जाएगा? यह सवाल पूछे ही बीजेपी नेताओं को सांप सूंघ जाता है.
- प्रदेश में 265 बीजेपी नेताओं और अधिकारियों पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की, लेकिन 62 मामलों में बीजेपीने मुकदमे वापस ले लिए. बाकी मामलों में भी कार्रवाई नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि आखिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यह दोहरा रवैया क्यों?
- पटवारी भर्ती परीक्षा की रिपोर्ट अभी तक सामने क्यों नहीं आई? पूर्व में 40 और परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई आखिर ऐसे मामलों में सीबीआई, ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं होती?
- चंदे का धंधा चल रहा है, मध्यप्रदेश में भी यह चल रहा है, क्या प्रधानमंत्री इसका भोपाल में खुलासा करेंगे? उनकी लड़ाई करप्शन के खिलाफ थी. कहते थे न खाऊंगा और न खाने दूंगा, अब इस पर बीजेपी पार्टी के जवाब नहीं आते. इलेक्टोरल बांड मामले में मध्यप्रदेश में भी गड़बड़ी सामने आई. प्रदेश के 86 फीसदी मामलों में जिन कंपनियों पर कार्रवाई हुई उन्होंने बीजेपी को 2 से 3 करोड़ का चंदा दे दिया.