मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NDDB करेगा सांची दुग्ध संघ की आय दोगुनी, कई कर्मचारियों की होने जा रही छंटनी - NDDB TAKEOVER SANCHI

सांची दुग्ध संघ को घाटे से उबारने के लिए नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड कर्मचारियों और दुग्ध उत्पादकों को प्रशिक्षण देगा.

NDDB TAKEOVER SANCHI
NDDB ने संभाला सांची दुग्ध संघ का काम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 9:01 PM IST

भोपाल:सांची दुग्ध संघ को घाटे से उबारने के लिए नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ मध्यप्रदेश सरकार ने अनुबंध किया है. जिसके बाद अब एनडीडीबी के अधिकारियों ने सांची दुग्ध संघ का काम अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है. अभी अधिकारी सांची दुग्ध संघ के काम को समझ रहे हैं. कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जा रहा है. जो कर्मचारी काम करने में लापरवाही करते हैं, ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जिससे इनकी जगह नए कर्मचारियों की भर्ती कर पुराने कर्मचारियों को वीआरएस दिया जा सके. इसके साथ ही एनडीडीबी के अधिकारी सांची के आय-व्यय की जानकारी भी जुटा रहे हैं.

कर्मचारियों और दुग्ध उत्पादकों को देंगे प्रशिक्षण

एनडीडीबी अधिकारियों ने बताया कि एमपीसीडीएफ यानि मध्यप्रदेश स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन की कमान संभालने के बाद एनडीडीबी सांची दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली में व्यापक स्तर पर बदलाव करेगा. इसके लिए सरकार से अनुबंध भी किया जाएगा. एनडीडीबी द्वारा दुग्ध संघ के कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. किसानों और दुग्ध संग्रहण करने वाली समितियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें उन्हें दूध उत्पादन बढ़ाने, दूध का सुरक्षित संग्रहण करने और इसकी शुद्धता बनाए रखने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

5 साल में दो गुना होगा उत्पादन

सांची दुग्ध संघ के अधिकारियों ने बताया कि एनडीडीबी द्वारा कमान संभालने के बाद कच्चे दूध की प्रोसेसिंग करने, पावडर बनाने और अन्य उत्पाद बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रोसेसिंग प्लांट स्थापति किया जाएगा. जिसमें एक साथ सभी दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग की जा सकेगी. वर्तमान में दूध के विभिन्न उत्पाद बनाने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रोसेसिंग की जाती है. दुग्ध संघ के एमडी सतीश कुमार एसने बताया कि "अभी एनडीडीबी के अधिकारी संघ के आय-व्यय और व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं. यहां के कर्मचारियों की जानकारी भी जुटा रहे हैं."

इन बिंदुओं पर सांची और बोर्ड के बीच अनुबंध

अधिकारियों ने बताया कि सांची और एनडीडीबी के बीच 7 बिंदुओं पर अनुबंध हुआ है. इसमें सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के साथ इससे जुड़े लोगों को एनडीडीबी प्रशिक्षण दिलाएगा. बोर्ड ही सभी दुग्ध संघों के प्लांट को अपग्रेड करेगा. दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखेगा. दुग्ध संघों के क्षेत्र में उपयुक्त विपणन प्रणाली लागू की जाएगी. ग्वालियर और जबलपुर दुग्ध संघ का उन्नयन और रीवा-शहडोल में नए प्लांट लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी सांची की ब्रांड बिल्डिंग मजबूत करनी होगी.

कर्मचारियों की होगी छंटनी

जानकारी के अनुसार नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड, सांची की कमान संभालने के बाद यहां काम नहीं करने वाले कर्मचारियों की छंटनी करेगा. उनको वीआरएस दिया जाएगा. वहीं बोर्ड नए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति भी करेगा साथ ही सांची की ग्राहक सेवा में सुधार किया जाएगा. समय पर दूध सप्लाई के साथ इसकी गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं के बीच सांची का विश्वास बना रहे.

इन दुग्ध संघों को कर्ज से उबार चुका है एनडीडीबी

बता दें कि एनडीडीबी को कर्ज में फंसे दुग्ध संघों को उबारने में महारत हासिल है. बोर्ड कई दुग्ध संघों को घाटे से उबार चुका है और कुछ संघों को वापस संचालन का अधिकार दिया गया है. इससे पहले एनडीडीबी ने राजस्थान, जलगांव, झारखंड, असम, वाराणसी और विदर्भ समेत कई दुग्ध संघों को घाटे से उबारकर मुनाफे में लाया है. इसी वजह से एमपी सरकार सांची दुग्ध संघ की कमान एनडीडीबी को सौंपने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details