मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के बैरसिया में किसान से रिश्वत लेते सहायक ग्राम सचिव को लोकायुक्त ने दबोचा - mp lokayukt raid

Bhopal Lokayukta Raid : भोपाल लोकायुक्त ने बैरसिया में किसान से 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सहायक ग्राम सचिव को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एक सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी.

Bhopal Lokayukta Raid
बैरसिया में रिश्वत लेते सहायक ग्राम सचिव को लोकायुक्त ने दबोचा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 5:15 PM IST

भोपाल।लोकायुक्त ने सहायक ग्राम सचिव को एक किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त ने पान की दुकान पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. भोपाल लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि पूर्व में एक शिकायत के सत्यापन के बाद शनिवार को भोपाल के तहसील बैरसिया की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर के सहायक सचिव विनोद सेन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आवेदक कृषक रंजीत सिंह से 7 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही थी.

पोखर बनवाने की स्वीकृति दिलाने के लिए मांगी रिश्वत

रिश्वत की यह राशि विनोद सेन ने बलराम योजना के अंतर्गत पोखर बनवाने की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए रंजीत सिंह से मांगी थी. लोकायुक्त के अनुसार रंजीत सिंह ने इसकी शिकायत एसपी लोकायुक्त भोपाल से की. एसपी के निर्देश पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक नीलम पटवा, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पवन, आरक्षक मनमोहन साहू, हेमेंद्र पाल, मनोज मांझी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद सेन को गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ:

रायसेन में वन भूमि पर कब्जा करने के एवज में कर्मचारी ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर DFO ने किया सस्पेंड

विदिशा में मत्स्य विभाग का सहायक संचालक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने ऐसे दबोचा

पान की दुकान के बाहर रिश्वत लेते गिरफ्तार

किसान रंजीत सिंह से रिश्वत लेने की बात सहायक ग्राम सचिव ने बैरसिया के पास एक पान की दुकान पर तय की. जैसे ही पान की दुकान के बाहर रिश्वत ली जा रही थी लोकायुक्त ने छापा मार दिया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई जनपद पंचायत बैरसिया के कार्यालय को अग्रसर की गई है. आरोपी विनोद सेन वर्ष 2013 से सहायक सचिव के पद पर ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में कार्यरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details