भोपाल।लोकायुक्त ने सहायक ग्राम सचिव को एक किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त ने पान की दुकान पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. भोपाल लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि पूर्व में एक शिकायत के सत्यापन के बाद शनिवार को भोपाल के तहसील बैरसिया की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर के सहायक सचिव विनोद सेन को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आवेदक कृषक रंजीत सिंह से 7 हजार रुपये की रिश्वत ली जा रही थी.
पोखर बनवाने की स्वीकृति दिलाने के लिए मांगी रिश्वत
रिश्वत की यह राशि विनोद सेन ने बलराम योजना के अंतर्गत पोखर बनवाने की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए रंजीत सिंह से मांगी थी. लोकायुक्त के अनुसार रंजीत सिंह ने इसकी शिकायत एसपी लोकायुक्त भोपाल से की. एसपी के निर्देश पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक नीलम पटवा, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पवन, आरक्षक मनमोहन साहू, हेमेंद्र पाल, मनोज मांझी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद सेन को गिरफ्तार कर लिया.
ALSO READ: |