भोपाल:मध्यप्रदेश में किसान बीते 2 माह से खाद के लिए परेशान हैं. हालात ये हैं कि किसान पूरी रात खाद वितरण केंद्रों पर डेरा डाले रहते हैं. लेकिन खाद नहीं मिल पाती है. लेकिन अब राज्य सरकार ने किसानों की समस्या का निदान करने का पूरा इंतजाम कर लिया है. बहुत जल्द मध्यप्रदेश में खाद की 51 रैक आने आली हैं. इन रैक को प्रदेश के उन जिलों में भेजा जाएगा, जहां किसान लगातार खाद की कमी से जूझ रहे हैं.
मध्यप्रदेश में बहुत जल्द 16 हजार मीट्रिक टन खाद आएगा
मध्यप्रदेश में जल्द ही 31 रैक डीएपी और 20 रैक यूरिया पहुंचने वाला है. इस बारे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "प्रदेश में डीएपी, एनपीके और यरिया की रैक ट्रांजिट में हैं. खाद के लिए केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से लगातार समन्वय किया जा रहा है." मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 हजार मीट्रिक टन खाद आ रही है. सीएम ने कहा कि अच्छी बारिश के कारण खरीफ की फसल अच्छी रही और अब रबी की बुवाई तेजी से हो रही है. प्रदेश में बिजली और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय कारणों से खाद की आपूर्ति में समस्या आ रही है. किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.