भोपाल।राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का कहर अभी भी बना हुआ है. नगर निगम लगातार आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनका टीकाकरण और नसबंदी का काम कर रहा है, लेकिन अभी भी आवारा कुत्तों के द्वारा बच्चों पर हमला करने के मामले थम नही रहे हैं. भोपाल में फिर एक 6 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने खेलते समय उस पर हमला कर दिया. जिसमे बच्चे को चहरे पर गंभीर चोट आई है. बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
छह साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला
भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित साइंस सेंटर के पास गंगा नगर में एक आवारा कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर दिया. खेलते समय हुए हमले में कुत्ता बच्चे का मुंह बुरी तरह से चबा गया. बच्चे के जबड़े में फ्रैक्चर होने के साथ ही उसके तीन दांत भी टूट गए. फिलहाल बच्चे का इलाज कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है. जानकारी के अनुसार, पूरी घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है. इस पूरे मामले में जब बच्चे के परिजन भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी से मदद मांगने पहुंचे तो इस पूरी घटना की जानकारी नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर लहूलुहान बच्चे के फोटो के साथ पोस्ट की.
Also Read: |