बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पकड़ा गया भोजपुर का 'मोस्ट वांटेड' बिलाल मियां, 10 दिन से पुलिस कर रही थी कैंप - BHOJPUR POLICE

भोजपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश बिलाल मियां को पटना के करबिगहिया से गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, पूरी खबर.

Bhojpur police
भोजपुर के एसपी राज. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 5:12 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के कुख्यात बिलाल मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिले के करबिगहिया थाना क्षेत्र से बिलाल को गिरफ्तार किया. भोजपुर एसपी राज ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बिलाल की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी बता रही है.

"बिलाल मियां को डीआईयू और नगर थानाध्यक्ष संयुक्त करवाई में पटना के करबिगहिया के पास से पकड़ा गया. रंगदारी के एक मामले में फरार था. इस पर पुलिस मुख्यालय ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था."- राज, एसपी भोजपुर

कैसे पकड़ा गया मोस्ट वांटेडः भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी अपराधी बिलाल मियां पटना में छिपा हुआ है. इसके बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने आरा नगर थानाध्यक्ष और डी.आई.यू की एक स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने 10 दिनों तक पटना में कैंप किया. आखिरकार एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां पटना के करबिगहिया से गिरफ्तार कर लिया गया.

रंगदारी मामले में थी तलाशः भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि बिलाल नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ला का रहनेवाला है. उसपर रंगदारी, अपहरण, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित कुल 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल रंगदारी के एक मामले में उसकी तलाश की जा रही थी. अपहरण के उस मामले में 6 अपराधी पहले से गिरफ्तार किये गये हैं. बिलाल के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ेंःभोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी तीन गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details