भोजपुरःआरजेडी के स्थापना दिवस पर पार्टी में तेजस्वी यादव को फुल पावर सौंपे जाने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसा है. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव हर क्षेत्र में फेल साबित हुए हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी 25 से कम सीट पर ही निपट जाएंगे.
'कितनी बार कमान देंगे लालू ?': विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "लालू प्रसाद यादव कितनी बार तेजस्वी को कमान देंगे ? एक बार खेल की कमान दी तो फेल कर गये, सदन में खेला करने का दावा किया तो झमेला में पड़ गये और अब 2025 के विधानसभा चुनाव में भी 25 से कम सीट पर ही निपट जाएंगे."
'लालू-पुत्रों के कार्यकाल में हुई धांधली':वही बिहार के पुलों की तरह केंद्र सरकार के गिरने की लालू प्रसाद की भविष्यवाणी पर विजय कुमार सिन्हा ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कि "लालू प्रसाद यादव को अपने ही कर्मों का फल आज भी भोगना पड़ रहा है. उन्हें अपने कार्यकाल और उनके पुत्रों के कार्यकाल में बनाए गये पुलों को लेकर भी जवाब देना होगा कि वो इतने कमोजर और जर्जर क्यों हो गये ?"
कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठकः इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री के रूप में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भोजपुर के कलेक्ट्रेट में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. करीब 3 घटों तक चली इस बैठक में डिप्टी सीएम ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में आरा सांसद सहित कई जन प्रतिनिधी और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.