बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2025 में 25 से भी कम सीटों पर तेजस्वी को निपटाएंगे', विजय सिन्हा बोले- तेजस्वी को कितने बार कमान देंगे लालू - VIJAY KUMAR SINHA

VIJAY SINHA ATTACKS: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर लालू एंड फैमिली पर हमला बोला है. आरजेडी के स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव को फुल पावर देने पर विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसा और कहा कि 2025 में तेजस्वी को 25 से भी कम सीटों पर निपटा देंगे, पढ़िये पूरी खबर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 6:06 PM IST

विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम (ETV BHARAT)

विजय सिन्हा का लालू परिवार पर निशाना (ETV BHARAT)

भोजपुरःआरजेडी के स्थापना दिवस पर पार्टी में तेजस्वी यादव को फुल पावर सौंपे जाने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसा है. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव हर क्षेत्र में फेल साबित हुए हैं और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी 25 से कम सीट पर ही निपट जाएंगे.

'कितनी बार कमान देंगे लालू ?': विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "लालू प्रसाद यादव कितनी बार तेजस्वी को कमान देंगे ? एक बार खेल की कमान दी तो फेल कर गये, सदन में खेला करने का दावा किया तो झमेला में पड़ गये और अब 2025 के विधानसभा चुनाव में भी 25 से कम सीट पर ही निपट जाएंगे."

भोजपुर पहुंचे विजय सिन्हा (ETV Bharat)

'लालू-पुत्रों के कार्यकाल में हुई धांधली':वही बिहार के पुलों की तरह केंद्र सरकार के गिरने की लालू प्रसाद की भविष्यवाणी पर विजय कुमार सिन्हा ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कि "लालू प्रसाद यादव को अपने ही कर्मों का फल आज भी भोगना पड़ रहा है. उन्हें अपने कार्यकाल और उनके पुत्रों के कार्यकाल में बनाए गये पुलों को लेकर भी जवाब देना होगा कि वो इतने कमोजर और जर्जर क्यों हो गये ?"

कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठकः इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री के रूप में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भोजपुर के कलेक्ट्रेट में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. करीब 3 घटों तक चली इस बैठक में डिप्टी सीएम ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में आरा सांसद सहित कई जन प्रतिनिधी और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

"सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई.कई विभागों में बेहतर कार्य देखने को मिला है.इसके अलावा ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद आये नए अधिकारियों को अलग से टास्क दिया गया है."विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह प्रभारी मंत्री, भोजपुर

भोजपुर पहुंचे विजय सिन्हा (ETV Bharat)

महापुरुषों को किया नमनःइससे पहले आरा पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शहर के वीर कुंवर सिंह पार्क में मौजूद बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा,भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा समेत कई महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर किया और उन्हें नमन किया.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव ने तेजस्वी को दिया फुल पावर, आंकड़ों से जानिए कैसा रहा है अब तक का सफर - RJD foundation day

'मैं सिर्फ 18 महीने मंत्री रहा, विभाग के पास पैसे भी नहीं थे' पुल गिरने पर JDU के आरोपों पर तेजस्वी का जवाब - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details