छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में बीच बाजार भालू ने आदमी पर किया हमला, देखे वीडियो

कांकेर में भालुओं का आतंक लगातर बढ़ता जा रहा है. जंगल से निकलकर दिनदहाड़े भालू अब मार्केट पहुंचने लगे हैं.

KANKER BEAR ATTACK
कांकेर में भालू का हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 12:58 PM IST

कांकेर:कांकेर में भालुओं का आतंक जारी है. अक्सर भालू रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आते हैं. भालू का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिन दहाड़े मार्केट में खड़े एक शख्स पर हमला करने की कोशिश कर रहा है.

भालू के हमले से बाल बाल बचा आदमी: गुरुवार की घटना है. बाजार में आईसीआई बैंक के सामने शाम के समय एक व्यक्ति खड़ा होकर मोबाइल देख रहा था. उसी दौरान पीछे से एक भालू वहां पहुंचा. भालू पहले आराम से चलते हुए आ रहा था लेकिन जैसे ही उसने आदमी को देखा वह तेजी से दौड़कर उस पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा. कुछ आने की आहट सुनकर व्यक्ति अचानक पीछे मुड़ा और भालू को हड़का दिया. इस दौरान भी भालू व्यक्ति पर हमला करने की कोशिश करने लगा औऱ तेजी से आगे भाग गया. इस घटना के बाद वहां मौजूद कुत्ते भालू के पीछे पड़ गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई.

कांकेर में भालू का हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर में भालुओं का आतंक: कांकेर नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है. नगर के आस-पास के जंगलों में भालू की बहुतायत संख्या है. अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से शहर ओर रुख कर जाते है.

कांकेर में जामवंत परियोजना का हाल:कांकेर के आस-पास शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना दिया गया था. इस परियोजना के तहत अमरूद, बेर, जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाना था. वन विभाग ने फलदार पौधा तो लगाए लेकिन कोई भी फल देने लायक नहीं बन पाया जिसके कारण अब जंगली भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है. रिहायशी क्षेत्रो में भालुओं के आने से लोगों में अक्सर दहशत का माहौल रहता है.

चुपके से आ गया भालू भयंकर, खलिहान में धान की मिसाई कर रहा था किसान
राजा माड़ा की धरोहर में साधु और भालू के बीच अनोखी मित्रता, जानिए ऐतिहासिक और धार्मिक गाथा
शावक के साथ मादा भालू ने युवक पर किया हमला, गांव में घर के पास पहुंचे 2 भालू

ABOUT THE AUTHOR

...view details