धमतरी : जिले के कुरुद अंतर्गत ग्राम सिरसिदा में युवक की पिटाई कर हत्या मामले में पटेल समाज गुस्से में है. गुरुवार को पटेल समाज के लोग धमतरी एसपी दफ्तर पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है. उनका कहना है कि इस घटना में और भी आरोपी शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए.
पटेल समाज पहुंचा एसपी ऑफिस : गुरुवार को धमतरी कोरिया मरार पटेल समाज बड़ी संख्या में एसपी दफ्तर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा. आवेदन में कहा गया कि 23 दिसम्बर को ग्राम सिरसिदा निवासी कार्तिकेय पटेल की पीट पीटकर हत्या किए जाने की घटना में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ एवं थाना कुरूद के गैर जिम्मेदार व लापरवाह पुलिस अधिकारी के खिलाफ शीघ्र निष्पक्ष जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही मृतक परिवार को 1 करोड़ रूपये मुआवजा राशि दिया जाए.
रातभर लाठी डंडे से की पिटाई : पटेल समाज के जिलाध्यक्ष मिश्री लाल का कहना है कि हमारा समाज मृतक के परिवार के साथ खड़ा है दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो इसी मांग को लेकर पटेल समाज एसपी कार्यालय पहुंचा हुआ है. समाज के पास पिटाई करते हुए वीडियो भी है, जिसमें और भी आरोपी दिखाई पड़ रहे हैं. उन 13 लोगों के साथ अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए.
हमारी यही मांग है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर अगर फांसी की सजा का प्रावधान हो तो उसे फांसी की सजा हो : मिश्रीलाल पटेल, जिलाध्यक्ष, पटेल समाज धमतरी
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी : पटेल (मरार) समाज धमतरी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने और परिवार को मुआवजा नहीं देने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसके लिए जिम्मेदारी शासन प्रशासन पर होगी.
उस रात हम गिड़गिड़ाते रहे, फिर भी पीटने वाले लोगों का दिल नहीं पसीजा. हमारा एकलौता पुत्र तो अब नहीं रहा, लेकिन मेरे साथ समाज खड़ा हुआ है. इससे आगे क्या कहूं : तुलसी राम पटेल, मृतक के पिता
इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और भी अगर इस मामले में अगर दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी : मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, रायुपर
23 दिसम्बर की रात की है घटना : 23 दिसम्बर को कुरुद के सिरसिदा गांव में धान चोरी में सहयोगी कहकर युवक की गांव के कुछ लोगों ने रातभर लाठी डंडे से पिटाई की थी. अस्पताल ले जाते वक्त कार्तिकेय पटेल की मौत हो गई थी. इस मामले में कुरूद पुलिस ने 24 दिसम्बर को 3 महिला समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. लेकिन समाज की मांग है कि युवक की पिटाई करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए.