रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में अधिकांश जगहों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस भी उम्मीदवारों के चयन के लिए लंबी बैठक कर रही है. रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मौजूद हैं. सचिन पायलट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी इस मीटिंग में हैं.
देर रात तक जारी हो सकती है कांग्रेस की लिस्ट: ऐसा माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट इस बैठक में देर रात तक जारी की जा सकती है. अगर रात में जारी नहीं होती है तो कल सुबह तक नगरीय निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी करने की बात कांग्रेस सूत्र कह रहे हैं.
उम्मीदवारों के नाम पर मंथन: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो चुकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर लगभग खत्म हो चुका है. बहुत जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो जाएगा. कांग्रेस ने दावा किया है कि इस चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन पहले के मुकाबले बेहतर होगा.
सचिन पायलट ने चुनाव में पारदर्शिता की वकालत की: सचिन पायलट ने ईवीएम से नगरीय निकाय चुनाव कराने के फैसले पर कहा कि चुनाव का तरीका कोई भी हो, चुनाव में पारदर्शिता होनी चाहिए. सही तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाना चाहिए. इसकी पूरी जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है.