मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट टीम मेलबर्न में और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच खेल रही है. इस दौरान एमसीजी में सुरक्षा व्यवस्था का मजाक बन गया है. दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर बीच मैदान पर घुस आया और खिलाड़ियों तक पहुंच गया.
सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान पर घुसा फैन
दरअसल पिच पर एक व्यक्ति घुस आया और उसने स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की. इसके बाद मैदान पर सुरक्षाकर्मियों आए और उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया और उस व्यक्ति को फील्डर्स के पास नहीं जाने दिया और पकड़कर बाहर निकाल दिया. जिसके बाद खेल फिर से शुरू हो गया.
फैन ने विराट-रोहित को हग करने की कोशिश की
यह फैन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर भागा, जो स्लिप में खड़े थे, इस फैन ने पहले सुरक्षाकर्मियों को चकमा दिया और विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की. लेकिन स्टेडियम के पीले रंग के कपड़े पहने सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय क्रिकेटर की ओर दौड़ लगाई और उन्हें फैन से बचाते हुए, उसे मैदान से बाहर ले गए.
इससे पहले कल यानी मैच के पहले दिन MCG में कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई कहासुनी की घटना ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के दिमाग में अभी भी ताजा है. 36 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज को मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी को कंधा मारने के लिए दर्शकों द्वारा बार-बार हूटिंग का सामना करना पड़ा था. दर्शकों की प्रतिक्रियाओं ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को और रोचक बना दिया है.
A FAN ENTERED THE PITCH IN MCG 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 27, 2024
- Hugged & talking with Kohli...!!! pic.twitter.com/uSRbscj9Fx
इस मैच में दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 466 रन 9 विकेट खोकर बना लिए हैं. भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 3-3 और आकाश दीप ने 2 विकेट हासिल किए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया है.