उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा डीएम को जान से मरने की धमकी देने वाला BDO सस्पेंड, प्रमोशन भी अटका: विभागीय जांच शुरू - आगरा डीएम बीडीओ विवाद

BDO Agra DM Dispute: डीएम की रिपोर्ट पर शासन ने अनिरुद्ध के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. इससे पहले विवाद के बाद आगरा सीडीओ प्रतिभा सिंह ने शासन के निर्देश पर बीडीओ को कार्य मुक्त कर दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 1:34 PM IST

आगरा:ताजनगरी आगरा के बहुचर्चित डीएम और बीडीओ के विवाद में नया मोड़ आ गया है. शासन ने डीएम भानु चंद्र गोस्वामी से अभद्रता पर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बरौली अहीर अनिरुद्ध सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है. जिससे बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान का जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) के प्रस्तावित पद पर प्रमोशन भी रुक गया है.

डीएम की रिपोर्ट पर शासन ने अनिरुद्ध के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. इससे पहले विवाद के बाद आगरा सीडीओ प्रतिभा सिंह ने शासन के निर्देश पर बीडीओ को कार्य मुक्त कर दिया था. अब निलंबन के बाद बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान को ग्राम्य विकास मुख्यालय से संबद्ध हैं.

नौ फरवरी 2024 को डीएम कैंप कार्यालय में सुबह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी. जिसमें डीएम ने बरौली अहीर बीडीओ से बहुचर्चित गांव नगला कली में नाला सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछना शुरू किया. जिस पर बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान का अचानक व्यवहार बदल गया.

मामला बढ़ने पर आरोप है कि बीडीओ ने डीएम से हाथापाई और गाली गलौज की. इस पर उसी दिन दोपहर बाद सहायक विकास अधिकारी खंदौली पंकज कुमार ने बीडीओ अनिरुद्ध के खिलाफ रकाबगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया. इसके साथ ही डीएम ने विशेष सचिव ग्राम्य को पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर भेजी.

शासन के आदेश पर बीडीओ को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया. विशेष सचिव ग्राम्य विकास ने बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही बीडीओ का प्रमोशन रोक कर विभागीय जांच कराई जा रही है.

पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं: बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान और डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के विवाद का मामला यूपी में चर्चा में रहा है. घटना के बाद जब बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान गायब हो गए तो उनकी पत्नी दीपिका सिंह चौहान ने सीएम योगी से गुहार लगाई थी. जिसमें डीएम पर गंभीर आरोप लगाए.

सीएम के साथ ही आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड से मिली और पति की जान को खतरा बताया था. आरोप लगाया कि, डीएम से विवाद के बाद से पति बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान गायब हैं. डीएम उनकी हत्या करा सकते हैं. बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान की पत्नी दीपिका सिंह चौहान की शिकायत की सुनवाई नहीं हुई है.

तीन साल तक एत्मादपुर में रहे तैनात:बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान तीन साल तक एत्मादपुर ब्लाक में तैनात रहे हैं. बीडीओ और जिला विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक भीमजी के विवाद का मामला भी खूब चर्चा में रहा था. इसकी भी शिकायत शासन में की गई थी. हालांकि, इस प्रकरण में बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था.

ये भी पढ़ेंः डीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला बीडीओ गायब! पत्नी को हत्या की आशंका, सीएम योगी को लिखा पत्र

Last Updated : Feb 24, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details