बड़वानी :एसपी जगदीश डावर ने बड़वानी जिले का पदभार ग्रहण करते ही अपने कड़े तेवर दिखाए हैं. शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बड़वानी एसपी ने अपनी प्राथमिकताओं के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने की योजना के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को सुगम बनाने की बात कही जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से थानों पर आने वाले लोगों की सुनवाई अच्छे से हो सके और लोग निर्भीक होकर अपनी समस्याएं बताएं.
अवैध हथियारों के कारोबार पर नजर
नवागत एसपी ने अवैध हथियारों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बड़वानी को लेकर कहा, '' जिले की अच्छे से समझ है मुझे और अवैध हथियारों की बिक्री को लेकर जिले के दो स्थान है उमर्टी और पलसूद. यहां हम कार्यक्रम आयोजित कर प्रयास करेंगे कि इस धंधे में लिप्त लोगों को मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाए. कानून व्यवस्था सुचारू रहे ये मुख्य प्राथमिकता रहेगी. हम आम जनता तक पहुंचने का हर प्रयास करेंगे.''