मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में बिजली बिल भरना बड़ी समस्या, ऑनलाइन नहीं भरा तो कटे कनेक्शन - BARWANI CONGRESS PROTEST

बड़वानी में बिजली कंपनी की मनमानी से तंग आकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. बिल भरने का काउंटर शुरू करने की मांग.

Barwani congress protest
बड़वानी में बिजली बिल जमा करना बड़ी समस्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 12:32 PM IST

बड़वानी:बड़वानी जिला मुख्यालय के बिजली कंपनी कार्यालय में कैश काउंटर से बिल भरना बंद है. अब लोगों को ऑनलाइन बिजली बिल ही भरना पड़ता है. कई लोग जो ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. इसके विरोध में बड़वानी नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राकेश जाधव के नेतृत्व में बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई और कैश काउंटर फिर से शुरू करने की मांग की.

बिजली बिल देरी से भरने पर कट जाता है कनेक्शन

कांग्रेस नेता राकेश सिंह जाधव का कहना है "शहर के बिजली कंपनी कार्यालय में कैश काउंटर से बिल भरना बंद कर दिया गया है. गरीब व मजदूर लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग ऑनलाइन सेंटर पर जाकर अतिरिक्त राशि देकर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. समय पर बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं. इस समस्या को लेकर बिजली कंपनी को समस्या का निराकरण करना चाहिए."

बिजली कंपनी के दफ्तर में धरना देते कांग्रेस नेता (ETV BHARAT)

बिजली बिल देरी से भरने पर लगती है पेनॉल्टी

वहीं, वार्ड क्रमांक 13 की मंत्शा खान ने बताया कि कई बार लोग मोबाइल नंबर बदल लेते हैं. ऐसे में उनके पास नियमित बिजली का बिल नहीं पहुंच पाता है. कई बार तकनीकी खराबी के कारण समय पर बिजली बिल नहीं मिलता. मैसेज पर ध्यान नहीं देने के कारण बिल भरने की तारीख निकल जाती है. इससे पेनल्टी भी लग रही है. कई लोग रिकॉर्ड के लिए बिजली बिल रखते हैं, अब उन्हें प्रिंट निकलवाना पड़ रहा है. इसके लिए अतिरिक्त राशि खर्च होती है.

शिकायतों पर सुनवाई, 15 दिन में फिर खुलेगा काउंटर

इस मामले में कनिष्ठ यंत्री जेएल गंगारेका कहना है "कैश काउंटर बंद नहीं हुआ है. शहर में कई स्थानों पर केंद्र पर बिल जमा हो रहे हैं. उपभोक्ता ऑनलाइन के माध्यम से भी बिल जमा कर सकता है. आगामी दिनों में क्यूआर कोड जारी हो जाएगा. इससे बिल जमा करने में आसानी होगी. 70 फीसदी लोग ऑनलाइन बिजली बिल भर रहे हैं. हम 15 दिन में कैश काउंटर फिर से खोल रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details