ETV Bharat / state

नाचने की बात को लेकर हुए विवाद में युवक को चाकू से गोद डाला - YOUTH MURDERED IN INDORE

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान नाचने की बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. जिसमें एक युवक ने दूसरे को चाकू मार दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:47 AM IST

इंदौर: इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को चिह्नित किया है.

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का मामला, पिछले दो दिन में दूसरी घटना

घटना इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गाड़ी अड्डे की है. डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया "क्षेत्र में रहने वाले राज कुशवाहा को रोहन नाम के युवक ने पेट में चाकू मार दिया. राज को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."

इंदौर में खौफनाक मंजर, बदमाशों ने युवक को चाकूओं से गोदा, फिर काट दिया गला

सीमेंट की ईंट मारकर युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि क्षेत्र में किसी परिचित के यहां कोई आयोजन था. दोनों युवक उसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए थे. इसी दौरान नाचने की बात को लेकर राज और रोहन में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रोहन ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर राज पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल राज को वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई.

पुलिस ने कुछ आरोपियों को किया चिह्नित, पड़ताल जारी

पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक मृतक राज गैरेज में काम करता था. इंदौर में पिछले 2 दिन में दो हत्या की वारदात सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

इंदौर: इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को चिह्नित किया है.

इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का मामला, पिछले दो दिन में दूसरी घटना

घटना इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गाड़ी अड्डे की है. डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया "क्षेत्र में रहने वाले राज कुशवाहा को रोहन नाम के युवक ने पेट में चाकू मार दिया. राज को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."

इंदौर में खौफनाक मंजर, बदमाशों ने युवक को चाकूओं से गोदा, फिर काट दिया गला

सीमेंट की ईंट मारकर युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि क्षेत्र में किसी परिचित के यहां कोई आयोजन था. दोनों युवक उसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गए थे. इसी दौरान नाचने की बात को लेकर राज और रोहन में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रोहन ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर राज पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल राज को वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई.

पुलिस ने कुछ आरोपियों को किया चिह्नित, पड़ताल जारी

पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक मृतक राज गैरेज में काम करता था. इंदौर में पिछले 2 दिन में दो हत्या की वारदात सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.