बांसवाड़ा: रतलाम रोड पर शनिवार दोपहर बाद एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 जनों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि संबंधित ट्रक को डिटेन कर लिया गया है. अबापुरा थाना अधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
जांच अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि वारदात कुंडला खुर्द के पास की है. एक ट्रक चालक ने यहां स्कूल के पास ब्रेकर के करीब पहुंच कर ब्रेक लगाए. इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही बाइक ट्रक में घुस गई. इस हादसे में बाइक सवार 65 वर्षीय उदिया पुत्र जीवना और 51 वर्षीय गौतम पुत्र नारजी निनामा गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया. यहां पर उपचार के दौरान उदिया की मौत हो गई. जबकि, गौतम को रैफर कर दिया गया. डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र में पहुंचने ठीक पहले गौतम की भी मौत हो गई. दोनों के शव का एमजी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है.