हैदराबाद: वनप्लस ने भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च कर दिया है. कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपने इस फोन को फ्लैट डिस्प्ले और डिजाइन के साथ भारत में भी लॉन्च किया है. वनप्लस के इस नए फ्लैगशिप फोन की टक्कर वीवो के सब-ब्रांड iQOO के एक लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन iQOO 13 से होने वाली है. आइकू ने अपने इस फोन को कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया है. हम अपने इस आर्टिकल में वनप्लस और आइकू के इन दोनों नए फ्लैगशिप फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं.
OnePlus 13 vs iQOO 13: डिजाइन की तुलना
OnePlus 13
- बिल्ड क्वालिटी: OnePlus 13 में प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक शामिल हैं, जिससे यह फोन हाथ में बहुत ही प्रीमियम और सॉलिड फील होता है.
- फ्रंट डिजाइन: फोन में एज-टू-एज डिस्प्ले है, जिसके कारण फोन के बेज़ल्स बहुत ही पतले हैं और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ज्यादा है.
- रियर डिजाइन: बैक साइड में एक मॉड्यूल है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन मॉडर्न और स्लीक है.
- कलर ऑप्शंस: OnePlus 13 फ्लेमिंगो रेड, गैलेक्सी ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है.
iQOO 13
- बिल्ड क्वालिटी: iQOO 13 में भी प्रीमियम मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसमें कार्बन फाइबर बैक दिया गया है, जिससे यह फोन हल्का भी है और मजबूत भी.
- फ्रंट डिजाइन: iQOO 13 में भी एज-टू-एज डिस्प्ले है, लेकिन इसकी बेज़ल्स थोड़ी ज्यादा मोटी हैं, जिसकी वजह से स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो OnePlus 13 की तुलना में थोड़ा कम है.
- रियर डिजाइन: बैक साइड में एक मॉड्यूल है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन थोड़ा बड़ा और बॉक्सी है.
- कलर ऑप्शंस: iQOO 13 स्टील्थ ब्लैक, फायर ऑरेंज और आइस ब्लू कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.
OnePlus 13 vs iQOO 13: डिस्प्ले की तुलना
OnePlus 13: 6.82-इंच QHD+ (3168 x 1440 pixels) 120Hz 3D AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.5% है. इसमें डोल्बी विज़न का सपोर्ट मिलता है, जिससे HDR कंटेंट का शानदार अनुभव मिलता है.
iQOO 13: 6.82-इंच QHD+ (3168 x 1440 pixels) 144Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 4500 नाइट्स की चमक है. डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.87% है. इसमें HDR10+ का सपोर्ट, मिलता है, जिससे HDR कंटेंट का गहरा और डिटेल्ड अनुभव मिलता है.
दोनों फोन की डिस्प्ले क्वालिटी शानदार है, लेकिन आपको स्मूथ रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट के आधार पर अपनी प्राथमिकता चुननी होगी.
OnePlus 13 vs iQOO 13: प्रोसेसर की तुलना
OnePlus 13
- प्रोसेसर (Chip): Qualcomm Snapdragon 8 Elite
- सीपीयू (CPU): Qualcomm Oryon CPU @ 4.32GHz
- जीपीयू (GPU): Adreno 830
- प्रोसेस टेक्नोलॉजी: 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी
- पावर कंजम्पशन: एनर्जी एफिशिएंट, जो लंबे समय तक बैटरी लाइफ प्रदान करता है.
iQOO 13
- प्रोसेसर (Chip): Qualcomm Snapdragon 8 Elite
- सीपीयू (CPU): ऑक्टा-कोर (2x3.32 GHz Cortex-X3 + 6x2.42 GHz Cortex-A715)
- जीपीयू (GPU): Adreno 750
- प्रोसेस टेक्नोलॉजी: 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी
- पावर कंजम्पशन: पावर-एफिशिएंट डिज़ाइन, जो बेहतर बैटरी परफॉरमेंस प्रदान करता है.
इन दोनों फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिए गए हैं.
OnePlus 13 vs iQOO 13: बैक कैमरा सेटअप की तुलना
OnePlus 13 के पिछले हिस्से पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इस सेटअप का मेन कैमरा 50MP के Sony LYT-808 सेंसर के साथ आता है. यह सेंसर OIS, EIS और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है. फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP के Sony LYT-600 टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है, जिसमें 3X ऑप्टिकम ज़ूम सपोर्ट फीचर भी मिलता है. यह सेंसर भी OIS, EIS और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 120x तक अल्ट्रा ज़ूम भी कर सकते हैं. फोन का तीसरा बैक कैमरा भी 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है.
इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश की सुविधा मिलती है. यह फोन 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है. 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ज़ूम भी कर सकते हैं. इसके अलावा फोन के पिछले कैमरा सेंसर्स में पोर्ट्रेट, नाइटस्कैप, मास्टर, हाई पिक्सल, स्लोमोशन, टाइमलैप्स, मल्टीसीन वीडियो जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
iQOO 13 के पिछले हिस्से पर भी ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP के Sony IMX921 सेंसर के साथ आता है. दूसरा कैमरा भी 50MP के Samsung S5KJN1SQ03 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा भी 50MP के Sony IMX 816 टेलीफोटो लेंस के साथ आता है, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है.
इस फोन का बैक कैमरा भी 30fps पर 8K रेजॉल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसका बैक कैमरा पोर्ट्रेट, नाइट मोड, स्लो मोशन, टाइम लेप्स, प्रो, सुपरमून अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है.
OnePlus 13 vs iQOO 13: फ्रंट कैमरा सेटअप की तुलना
OnePlus 13 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 32MP वाला Sony IMX615 दिया गया है, जो फिक्स्ड फोकस और EIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. डॉल्बी विज़न में भी फोन 60 fps/30 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इस फोन का फ्रंट कैमरा फोटो, वीडियो, पोर्ट्रेट, नाइट सीन, लाइम-लैप्स फोटोग्राफी और मल्टी-सीन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है.
iQOO 13 में भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 32MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.45 है. इस फोन के फ्रंट कैमरा से भी 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. यह ए़चडीआर सपोर्ट के साथ आता है.
OnePlus 13 vs iQOO 13: बैटरी और फास्ट चार्जिंग की तुलना
OnePlus 13 में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा इस फोन में 50W का AIRVOOC यानी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.
iQOO 13 में भी यूज़र्स को 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है, लेकिन इस फोन का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वनप्लस 13 से भी ज्यादा है. इसमें यूज़र्स को 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, लेकिन इसमें वनप्लस 13 की तरह वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है.
OnePlus 13 vs iQOO 13: सॉफ्टवेयर और एआई फीचर्स की तुलना
OnePlus 13 फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 पर रन करता है. इसमें इंटेलीजेंट सर्च, Google Gemini, AI Detail Boost, AI Unblur, AI Reflection Eraser और AI Notes जैसे बहुत सारे खास एआई फीचर्स दिए गए हैं.
iQOO 13 फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है. इसमें AI Erase, AI Photo Enhance, Super Documents, Live Cutout, Gemini Assistant, सर्किल टू सर्च (Circle to Search), ट्रांसलेशन ऑन गूगल लेंस साइडबार समेत बहुत सारे एआई फीचर्स मिलते हैं.
OnePlus 13 vs iQOO 13: कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स की तुलना
OnePlus 13 में 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, डुअल नैनो सिम स्लॉट, टाइप-सी ईयरफोन सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी सपोर्ट, नॉयस कैंसिलेशन सपोर्ट, OReality Audio, कलर टेंपरेचर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट लेंसर, लेज़र फोकस सेंसर समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब फोन कंपनी ने पानी और धूल से बचने का पूरा जुगाड़ किया हुआ है.
iQOO 13 में 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, OTG, डुअल नैनो सिम स्लॉट, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन भी IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब आइकू ने भी इस फोन को पानी और धूल से बचाने का पूरा जुगाड़ किया है.
OnePlus 13 vs iQOO 13: कीमत की तुलना
OnePlus 13 की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 12GB RAM और 256GB वाला वेरिएंट मिलता है. इस फोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करके 5000 रुपये की छूट पाई जा सकती है, जिसके बाद फोन की कीमत 64,999 रुपये रह जाएगी. इसके अलावा भी फोन पर कई तरह के ऑफर्स पाए जा सकते हैं.
iQOO 13 की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें आप 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीद सकते हैं. इस फोन पर चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा फोन पर 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई समेत कई ऑफर्स मिल सकते हैं. इस फोन को व्हाइट और ग्रे, दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स की डिटेल्स