ETV Bharat / state

IOC की पाइप लाइन में सुरंग बनाकर ऑयल चोरी का मामला, एफएसएल टीम पहुंची मौके पर - CRUIDE OIL THEFT CASE

शाहजहांपुर के पास दिल्ली- जयपुर हाइवे 48 पर इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइप लाइन में सेंध लगाकर चोर लाखों लीटर तेल चोरी कर ले गए.

Cruide Oil Theft Case
शाहजहांपुर के पास IOC की पाइप लाइन में चोरी के मामले की जांच करते हुए अधिकारी (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 18 hours ago

Updated : 15 hours ago

बहरोड़: दिल्ली- जयपुर हाइवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास क्रूड ऑयल चोरी के मामले में नया अपडेट सामने आया है. यहां ऑयल चोरों ने आईओसी की पाइप लाइन तक सुरंग बनाकर चोरी की. कंपनी प्रबंधन को भनक लगी तब तक ऑयल चोर लाखों का तेल लेकर फरार हो गए थे. कंपनी ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद एसओजी ने जांच शुरू कर दी. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची है.

एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार (ETV Bharat Behror)

एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि 27 दिसम्बर को आईओसी की जानकारी में सामने आया कि गुजरात से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की भूमिगत पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी हो रहा है. इसका पता कंपनी को 5 जनवरी को लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कैलाश मीणा ने अपना खेत किराए पर दिया हुआ था. इसकी बाउंड्री हो रखी थी. अंदर दो कमरे बनाकर उनमें सुरंग बनाई हुई थी. मुख्य पाइप लाइन से वाल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था. गत 27 दिसंबर को आईओसी को तब पता चला, जब प्रेशर डाउन हुआ. इसे लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. इस पर एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. साथ ही मौके पर मिला माल जब्त किया गया.

पढ़ें: IOC की पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला, SOG ने संभाला मोर्चा, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

कबाड़ का काम बता कर की ऑयल चोरी: पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि क्रूड ऑयल चोरी करने वाले तस्करों ने पहले भूखंड किराए पर लिया और उसके बाद कबाड़ का काम दिखाया ताकि किसी को शक ना हो. आरोपियों ने आईओसी की पाइप लाइन सौ मीटर तक खोद कर अंदर चार फिट सुरंग बना दी. इसके बाद क्रूड ऑयल चोरी करना शुरू दिया. सुरंग बनाने के लिए मिट्टी खोदकर बाहर प्लाट में डाल दी. कैम्पस के चारों और सीसीटीवी कैमरे लगा दिए ताकि आसपास आने जाने वालों के बारे में पता चल सके. तेल चोरी होने की जानकारी मिलने पर जब आईओसी की टीम मौके पर पहुंची, तब भी आयल चोरों को पता चल गया था.

एसओजी हर एंगल से कर रही जांच: उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम आ गई है. बारीकी से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आईओसी कंपनी वाले कितना क्रूड ऑयल चोरी हुआ है, इस बारे में बता नहीं पा रहे है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि चोरी का बड़ा मामला है. पास से ही हाइवे गुजर रहा है, इसलिए हर एंगल से मामले की जांच करेंगे.

बहरोड़: दिल्ली- जयपुर हाइवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा के पास क्रूड ऑयल चोरी के मामले में नया अपडेट सामने आया है. यहां ऑयल चोरों ने आईओसी की पाइप लाइन तक सुरंग बनाकर चोरी की. कंपनी प्रबंधन को भनक लगी तब तक ऑयल चोर लाखों का तेल लेकर फरार हो गए थे. कंपनी ने अब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद एसओजी ने जांच शुरू कर दी. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची है.

एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार (ETV Bharat Behror)

एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि 27 दिसम्बर को आईओसी की जानकारी में सामने आया कि गुजरात से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की भूमिगत पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी हो रहा है. इसका पता कंपनी को 5 जनवरी को लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कैलाश मीणा ने अपना खेत किराए पर दिया हुआ था. इसकी बाउंड्री हो रखी थी. अंदर दो कमरे बनाकर उनमें सुरंग बनाई हुई थी. मुख्य पाइप लाइन से वाल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था. गत 27 दिसंबर को आईओसी को तब पता चला, जब प्रेशर डाउन हुआ. इसे लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. इस पर एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. साथ ही मौके पर मिला माल जब्त किया गया.

पढ़ें: IOC की पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला, SOG ने संभाला मोर्चा, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

कबाड़ का काम बता कर की ऑयल चोरी: पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि क्रूड ऑयल चोरी करने वाले तस्करों ने पहले भूखंड किराए पर लिया और उसके बाद कबाड़ का काम दिखाया ताकि किसी को शक ना हो. आरोपियों ने आईओसी की पाइप लाइन सौ मीटर तक खोद कर अंदर चार फिट सुरंग बना दी. इसके बाद क्रूड ऑयल चोरी करना शुरू दिया. सुरंग बनाने के लिए मिट्टी खोदकर बाहर प्लाट में डाल दी. कैम्पस के चारों और सीसीटीवी कैमरे लगा दिए ताकि आसपास आने जाने वालों के बारे में पता चल सके. तेल चोरी होने की जानकारी मिलने पर जब आईओसी की टीम मौके पर पहुंची, तब भी आयल चोरों को पता चल गया था.

एसओजी हर एंगल से कर रही जांच: उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम आ गई है. बारीकी से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आईओसी कंपनी वाले कितना क्रूड ऑयल चोरी हुआ है, इस बारे में बता नहीं पा रहे है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि चोरी का बड़ा मामला है. पास से ही हाइवे गुजर रहा है, इसलिए हर एंगल से मामले की जांच करेंगे.

Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.