बांकाःबिहार के बांका जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. बुधवार की सुबह करीब 9 बजे निगरानी विभाग की टीम ने शंभुगंज थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के 2 ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में लाखों की संपत्ति की जब्त होने की खबर है. छापेमारी के बाद ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोपःजानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के बाद ये कार्रवाई की. बताया जाता है कि निगरानी विभाग की टीम ने बांका में सरकारी आवास के साथ-साथ ब्रजेश कुमार के बेगूसराय स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की.
लाखों की ज्वेलरी और कैश जब्तःबताया जाता है कि इस छापेमारी के दौरान बेगूसराय वाले आवास से करीब 5 लाख की ज्वेलरी और ढाई लाख कैश जब्त किए गये. वहीं बांका के शंभुगंज थाने के सरकारी आवास पर छापेमारी के दौरान करीब 70 लाख कैश मिलने की बात कही जा रही है.
बेगूसराय के रहनेवाले हैं ब्रजेश कुमारःबांका के शंभुगंज में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात ब्रजेश कुमार मूल रूप से बेगूसराय जिले के चकिया थाना इलाके के अमरपुर गांव के रहनेवाले हैं. उन्होंने 2009 में बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में नौकरी शुरू की थी. करीब 5 साल पहले ब्रजेश कुमार ने बेगूसराय के बाघी में शानदार घर बनवाया था. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी उनकी जमीन और मकान होने की बात कही जा रही है.
"विभाग को आय से अधिक की संपत्ति दर्ज करने की सूचना मिली थी. सत्यापन में ब्रजेश कुमार पर 69 लाख रुपए के आसपास आय से अधिक का मामला सामने आने के बाद दो जगहों पर यह कारवाई की गईं है. निगरानी विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने बेगूसराय और बांका में एक साथ छापेमारी की गयी है. टीम ने कागजात, जेवरात और कैश जब्त किए हैं."- समीर कुमार झा, डीएसपी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो
ये भी पढ़ेंःदरभंगा के पूर्व मुखिया के घर विजिलेंस रेड, 89 लाख की संपत्ति के कागजात जब्त - Vigilance Team Raid In Darbhanga
निगरानी विभाग ने विद्युत कार्यपालक अभियंता और महिला कर्मी को किया गिरफ्तार, रिश्वत के 40 हजार रुपये बरामद - vigilance team