जयपुर. किसान क्रेडिट कार्ड के बैंक खाते के लिए डुप्लीकेट एनओसी जारी करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक, टपूकड़ा (अलवर) के सीनियर मैनेजर द्वारा दस हजार रुपए की घूस लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में सीबीआई ने बैंक मैनेजर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. तीन ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है. सीबीआई की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड के लोन अकाउंट के लिए डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के बदले पंजाब नेशनल बैंक, टपूकड़ा (अलवर) के मैनेजर ओमप्रकाश मीणा द्वारा दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में केस दर्ज किया गया है. इसमें अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.
राशि देने के सात दिन में की शिकायत : इस बयान में बताया गया है कि बैंक मैनेजर द्वारा घूस मांगने पर शिकायतकर्ता ने उसे दस हजार रुपए दिए और इसके सात दिन के भीतर इसकी शिकायत सीबीआई से की. एजेंसी की पड़ताल में मैनेजर द्वारा दस हजार रुपए की घूस लेने की पुष्टि हुई है. इस पर सीबीआई की ओर से एक केस दर्ज किया गया है. इस केस में बैंक मैनेजर मीणा के साथ ही अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.