जयपुर: बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है. हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाने पर बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करने और ठोस उपाय करने की मांग की है.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बुधवार को एक बयान जारी किया है. इसमें लिखा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार जारी हिंसा एवं इस हिंसा के खिलाफ लगातार बोल रहे चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी निंदनीय है. बता दें कि इस्कॉन के प्रमुख सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को हिरासत में ले लिय गया. मीडिया में आ रही जानकारी के मुताबिक उन्हें ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया. वह चटगांव जाने के लिए निकले थे.