छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्लास में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला बालोद का प्रिंसीपल सस्पेंड - Balod principal suspended - BALOD PRINCIPAL SUSPENDED

Balod principal suspended, Molestation in Balod School बालेद के स्कूल में छात्राओं से गलत व्यवहार करने वाले प्रिंसीपल को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. आरोपी प्रधानपाठक ना अपनी ड्यूटी ठीक से कर रहे थे बल्कि क्लास में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते थे.Balod School News

Balod principal suspended
बालोद का प्रिंसीपल सस्पेंड (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 8:03 AM IST

बालोद:स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, अशोभनीय व्यवहार और गलत नीयत से छूने वाले प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है. संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने ये कार्रवाई की है. बुधवार देर शाम संभागीय आयुक्त शिक्षा विभाग ने प्रिंसीपल का सस्पेंसन ऑर्डर जारी किया.

प्रधानपाठक का सस्पेंशन ऑर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रधानपाठक के खिलाफ की गई शिकायत मिली सही:पूरा मामला बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के ग्राम चिटौद का है. शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक कांशीराम साहू के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अपशब्द कहने, पढ़ाने में रूचि नहीं लेने और नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित नहीं होने की शिकायत की गई थी. इस शिकायत की जांच विकास खंड शिक्षा अधिकारी गुरूर ललित चंद्राकर ने की. जांच में प्रिंसीपल पर लगे आरोप सही मिले. जिसके बाद प्रिंसीपल पर कार्रवाई की गई.

प्रधानपाठक इन नियमों के तहत सस्पेंड:प्रधानपाठक के काम को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के उपनियम (1) (2) (3) के विपरीत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में बताया गया है. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के अनुशंसा के आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 (1) (क) के तहत प्रधान पाठक कांशीराम साहू को निलंबित किया गया. निलंबन के दौरान प्रधानपाठक खैरागढ़-छुईखदान-गंण्डई में पदस्थ रहेंगे.

एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर, भाटापारा नगर पालिका में अव्यवस्था पर हुए नाराज, CMO समेत 2 को सस्पेंड का भेजा प्रस्ताव - Mismanagement in Bhatapara
आरक्षक को चकमा देकर कैदी फरार, पुलिस अधीक्षक ने कॉन्सटेबल को किया सस्पेंड
पार्टनर के घर मिली सरपंच की लाश, पहली बार पंचायत चुनाव लड़कर हासिल की थी जीत - Sarpanch Body Found in Balod
Last Updated : Aug 29, 2024, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details