बालाघाट: जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद सभी लोग हैरान हैं. जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने इस प्रकरण में परिजनों से पूछताछ के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रा का परिचित बताया जा रहा है. वहीं, इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.
नाबालिग ने स्वस्थ बालिका को दिया जन्म
जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा शासकीय स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्र है और उसकी उम्र महज 16 साल है. हाल ही में कक्षा 11वीं छमाही परीक्षा शुरू हुई है. बुधवार को छात्रा परीक्षा देने स्कूल पहुंची थी. इसके बाद बुधवार रात्रि उसके पेट में दर्द होने लगा तो परिजन उसे शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी ले गए. यहां मामले का खुलासा हुआ और पता चला कि नाबालिग प्रेग्नेंट है. वहीं, गुरुवार की सुबह नाबालिग ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया.