ETV Bharat / state

विजयनगर में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, पुलिस को इस हालत में मिले जोड़े - JABALPUR POLICE RAID SPA CENTER

जबलपुर के पॉश इलाके विजयनगर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

JABALPUR POLICE RAID SPA CENTER
स्पा सेंटर से 5 युवतियां और 5 युवक हिरासत में (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 7:30 AM IST

जबलपुर: यहां के पॉश इलाके विजयनगर में जबलपुर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. यहां एक स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार होने की पुलिस को सूचना मिली थी. छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 5 युवतियों के साथ 5 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश

जबलपुर की विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवनगर के पास एक स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है. ऐसे मामलों में पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं करती इसलिए पुलिस ने यादव कॉलोनी चौकी के सतीश झारिया और महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे के साथ मिलकर एक टीम बनाई. इस टीम ने ग्राहक बनकर पहले पूरी जानकारी ली और जब जानकारी सही निकली तो स्पा सेंटर पर छापा मारा गया. पुलिस ने यहां से 5 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया है.

विजयनगर में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश (ETV Bharat)

10 लोग हिरासत में, हो रही पूछताछ

सीएसपी भगत सिंह ने बताया कि "यहां लंबे समय से एक मसाज पार्लर और स्पा सेंटर संचालित हो रहा था. पुलिस को यहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने ऐजेंट समेत 5 युवकों और 5 लड़कियों को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस स्पा सेंटर को सील कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है."

PROSTITUTION Jabalpur SPA CENTER
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार (ETV Bharat)

जबलपुर में हैं 300 से ज्यादा स्पा और मसाज पार्लर

जबलपुर में फिलहाल 300 से ज्यादा स्पा और मसाज पार्लर हैं. सीएसपी भगत सिंह का कहना है कि यदि किसी दूसरे स्पा सेंटर में भी देह व्यापार की शिकायत मिलेगी तो फिर वहां भी कार्रवाई करेंगे. ऐहतियात के तौर पर वैसे सभी स्पा सेंटरों की जांच की जाएगी.

जबलपुर: यहां के पॉश इलाके विजयनगर में जबलपुर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. यहां एक स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार होने की पुलिस को सूचना मिली थी. छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 5 युवतियों के साथ 5 युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश

जबलपुर की विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवनगर के पास एक स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार हो रहा है. ऐसे मामलों में पुलिस सीधे कार्रवाई नहीं करती इसलिए पुलिस ने यादव कॉलोनी चौकी के सतीश झारिया और महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे के साथ मिलकर एक टीम बनाई. इस टीम ने ग्राहक बनकर पहले पूरी जानकारी ली और जब जानकारी सही निकली तो स्पा सेंटर पर छापा मारा गया. पुलिस ने यहां से 5 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लिया है.

विजयनगर में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश (ETV Bharat)

10 लोग हिरासत में, हो रही पूछताछ

सीएसपी भगत सिंह ने बताया कि "यहां लंबे समय से एक मसाज पार्लर और स्पा सेंटर संचालित हो रहा था. पुलिस को यहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने ऐजेंट समेत 5 युवकों और 5 लड़कियों को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस स्पा सेंटर को सील कर दिया है और मामले में जांच की जा रही है."

PROSTITUTION Jabalpur SPA CENTER
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार (ETV Bharat)

जबलपुर में हैं 300 से ज्यादा स्पा और मसाज पार्लर

जबलपुर में फिलहाल 300 से ज्यादा स्पा और मसाज पार्लर हैं. सीएसपी भगत सिंह का कहना है कि यदि किसी दूसरे स्पा सेंटर में भी देह व्यापार की शिकायत मिलेगी तो फिर वहां भी कार्रवाई करेंगे. ऐहतियात के तौर पर वैसे सभी स्पा सेंटरों की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.