नई दिल्ली: हर शख्स अपनी कमाई के कुछ हिस्से को सेव करना चाहता है और इस पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा न सिर्फ सुरक्षित रहे बल्कि उसे अच्छा रिटर्न भी मिले. वहीं, कुछ लोग अपने बुढ़ापे को ध्यान में रखकर अपनी सेविंग को कुछ हिस्सा निवेश करते हैं.
अगर आप भी अपने बुढ़ापे के लिए ऐसी ही किसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जिसमें निवेश से रिटायमेंट के बाद एकमुश्त राशि या पेंशन हर महीने मिलती रहे तो आपके लिए अटल पेंशन योजना एक अच्छा विकल्प हो सकती है. सरकार की ओप से चलाई जा रही यह पेंशन काफी लोकप्रिय है. अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग इस स्कीम में निवेश कर चुके हैं.
हर महीने 5000 रुपये की पेंशन पक्की
अटल पेंशन योजना में निवेश करने पर सरकार गारंटेड पेंशन देना का दावा करती है. अगर आप युवा हैं तो हर महीने छोटी सी रकम सेव कर सकते हैं और अपने बुढ़ापे को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप अपने लिए हर महीने 5000 रुपये के पेंशन पक्की कर सकते हैं. इस योजना में निवेश के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है.
कैसे मिलेगी हर महीने 5000 रुपये पेंशन?
इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. यानी अगर आपकी उम्र 40 साल है और अभी इस स्कीम निवेश करना शुरू करते हैं, तो आपको 60 साल की उम्र होते ही पेंशन मिलने लगेगी. वहीं, अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप इस योजना में हर रोजाना सिर्फ 7 रुपये (210 रुपये महीना) यानी एक चाय की कीमत से भी पैसा जमा करते हैं तो 60 के बाद आपको 5000 रुपये महीने पेंशन मिल सकती है.
वहीं, अगर कोई शख्स शादी शुदा है तो पति-पत्नी अटल पेंशन योजना से जुड़कर 10 हजार रुपये महीने तक पेंशन पा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर किसी कारणवश 60 साल की उम्र से पहले पति की मौत हो जाती है तो फिर पत्नी को पेंशन सुविधा मिलेगी. वहीं, पति-पत्नी दोनों की मृत्यु पर पूरा पैसा नॉमिनी को मिल जाता है.
टैक्स में भी मिलती है छूट
अटल पेंशन योजना में निवेश करने पर आपको गारंटेड पेंशन के साथ-साथ और भी कई फायदे मिलते हैं. इसमें निवेश करके आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं.
इस योजना में 18 से 40 साल का कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकते है. अकाउंट ओपन कराने के लिए उसके पास एक वैलिड बैंक अकाउंट होना चाहिए. साथ ही यह अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर हो और वह पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो.
यह भी पढ़ें- 10 साल की नौकरी के बाद कितनी मिलेगी पेंशन, कैसे करें कैलकुलेशन? जानें