राजमपेटः आंध्र प्रदेश के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. राजमपेट मंडल के एक गांव में एक दंपति ने कथित रूप से अपने ही बेटे की हत्या कर दी. वजह थी बेटे द्वारा अपनी ही मां के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाना. बेटे की शराब की लत और बदतमीजी से परेशान मां-बाप ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. मन्नूर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज खुलासा किया.
क्या है मामलाः हत्या का आरोपी पिता परिवार का भरण-पोषण के लिए कुवैत में काम करता था. पत्नी और दो बेटों को गांव में ही छोड़ दिया था. इस बीच उसके बड़े बेटे जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष थी, उसे शराब की लत लग गयी. मां ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उनके ही खिलाफ हो गया. इसके बाद उसने गांव वालों के सामने झूठे आरोप लगाए, कि उसकी मां के विवाहेतर संबंध हैं.
हत्या की साजिशः 12 जनवरी को आरोपी पिता कुवैत से घर लौटा. माता-पिता दोनों ने अपने बेटे को समझाने की कोशिश की. लेकिन शराबी बेटे ने उनकी एक न सुनी. सोमवार 13 जनवरी की रात वह फिर से नशे में घर आया. जिसके कारण उसके माता-पिता के साथ उसकी तीखी बहस हुई. दंपति ने कथित रूप से परिवार की गरिमा को बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाने का फैसला किया.
कैसे दिया वारदात को अंजामः युवक की मां ने बेटे के पैर को तौलिये से बांध दिया. जबकि पिता ने दूसरे तौलिये से उसका गला घोंट दिया. उसकी मौत के बाद, दंपति ने स्थानीय लोगों को यह बताकर अपराध छुपाने का प्रयास किया कि उसके बेटे की मौत बीमारी के कारण हुई है. मंगलवार 14 जनवरी की सुबह, पुलिस को एक संदिग्ध मौत की सूचना मिली, जिसके बाद जांच शुरू की गई. इसके बाद सच्चाई सामने आ गई.
माता-पिता ने हत्या की बात कबूल कीः पुलिस ने शुरू में एक संदिग्ध मौत के रूप में मामला दर्ज किया. गहन पूछताछ के बाद, माता-पिता ने अपराध स्वीकार कर लिया. बुधवार 15 जनवरी को आरोपी माता-पिता दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस घटना की प्राथमिकी मृतक के दादा यानी कि आरोपी के पिता ने दर्ज करायी थी.
इसे भी पढ़ेंः पहले पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद किया सुसाइड, जानें क्यों