ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में अधिकारियों का प्रमोशन, कोई बनेगा IAS तो कोई IPS ऑफिसर - MP OFFICERS GET IAS AWARD

आईएएस अवार्ड के लिए मध्य प्रदेश से 24 नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग भेजा गया. मोहन सरकार के 4 अधिकारी आईपीएस भी बनेंगे.

MP OFFICERS GET IAS AWARD
मध्य प्रदेश के 8 अधिकारी बनेंगे IAS (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 10:43 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के 8 अधिकारी जल्द ही आईएएस अवार्ड होने जा रहे हैं. इसके लिए 2006 और 2007 बैच के अधिकारियों के नामों की रिपोर्ट संभागायुक्तों से बुलाई गई थी. इसमें एक पद के लिए 3 अधिकारियों के नामों के हिसाब से 24 अधिकारियों के नाम बुलाए गए. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद इन नामों को संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली को भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि फरवरी माह में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी. इसमें से 8 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड होगा.

इन 24 अधिकारियों में से 8 बनेंगे आईएएस

राज्य सरकार ने 2006 और 2007 बैच के जिन 24 अधिकारियों के नामों का पैनल बनाकर भेजा गया है. उनमें कमल नागर, नारायण प्रसाद नामदेव, डॉ कैलाश बुंदेला, पंकज शर्मा, जयंत कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सपना एम लोवंशी, इला तिवारी, मिनिषा पांडे, आशीष पाठक, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना जैन, निशा डामर, राकेश कुशरे, संतोष कुमार टैगोर, जितेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, कमल सोलंकी, सारिका भूरिया और सविता झानिया के नाम शामिल हैं.

माना जा रहा है कि 2006 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड हो सकते हैं. हालांकि मध्यप्रदेश के गैर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इस बार भी आईएएस अवार्ड नहीं होगा.

4 अधिकारियों को भी मिलेगा आईपीएस संवर्ग

उधर, राज्य पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को भी आईपीएस संवर्ग मिल सकता है. इसके लिए गृह विभाग द्वारा 12 अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा जा चुका है. बताया जाता है कि इनमें सीनियरटी और रिकॉर्ड के आधार पर 1995 और 1997 बैच के अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश के 8 अधिकारी जल्द ही आईएएस अवार्ड होने जा रहे हैं. इसके लिए 2006 और 2007 बैच के अधिकारियों के नामों की रिपोर्ट संभागायुक्तों से बुलाई गई थी. इसमें एक पद के लिए 3 अधिकारियों के नामों के हिसाब से 24 अधिकारियों के नाम बुलाए गए. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद इन नामों को संघ लोकसेवा आयोग दिल्ली को भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि फरवरी माह में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी. इसमें से 8 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड होगा.

इन 24 अधिकारियों में से 8 बनेंगे आईएएस

राज्य सरकार ने 2006 और 2007 बैच के जिन 24 अधिकारियों के नामों का पैनल बनाकर भेजा गया है. उनमें कमल नागर, नारायण प्रसाद नामदेव, डॉ कैलाश बुंदेला, पंकज शर्मा, जयंत कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सपना एम लोवंशी, इला तिवारी, मिनिषा पांडे, आशीष पाठक, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना जैन, निशा डामर, राकेश कुशरे, संतोष कुमार टैगोर, जितेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, कमल सोलंकी, सारिका भूरिया और सविता झानिया के नाम शामिल हैं.

माना जा रहा है कि 2006 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड हो सकते हैं. हालांकि मध्यप्रदेश के गैर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इस बार भी आईएएस अवार्ड नहीं होगा.

4 अधिकारियों को भी मिलेगा आईपीएस संवर्ग

उधर, राज्य पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को भी आईपीएस संवर्ग मिल सकता है. इसके लिए गृह विभाग द्वारा 12 अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा जा चुका है. बताया जाता है कि इनमें सीनियरटी और रिकॉर्ड के आधार पर 1995 और 1997 बैच के अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.