मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में अजब प्रेम की गजब कहानी, युवती ने 2 प्रेमियों से रचाई कोर्ट मैरिज, थाने में आया ट्विस्ट

बालाघाट जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने मिली. पुलिस स्टेशन में एक युवती के लिए पतियों में लड़ाई होने लगी.

BALAGHAT GIRL COURT MARRIAGE
बालाघाट में अजब प्रेम की गजब कहानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 1 hours ago

बालाघाट: जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र स्थित प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक अजब मामला सामने आया है. एक युवती ने दो महीने के भीतर 2 प्रेमी युवकों के साथ अलग-अलग तारीख में कोर्ट मैरिज कर ली. मामला इसलिए सुर्खियों में आया जब पहले प्रेमी ने युवती यानि की पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने जब युवती को तलाशा तो एक और मामले का पता चला. उस युवती ने एक और अन्य युवक के साथ भी कोर्ट मैरिज करने की है.

युवती ने प्रेमी से की कोर्ट मैरिज

जानकारी के मुताबिक युवक मोहित (बदला हुआ नाम)ने बताया कि "वह खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा निवासी है. उसी क्षेत्र की रहने वाली ज्योति (परिवर्तित नाम) से उसका 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते रोहित व ज्योति दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद लगभग 2 महीने तक दोनों साथ में रहे. सप्ताह भर पहले मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर प्रेमिका यानि की पत्नी ज्योति अपने मायके चली गई. इस दौरान वह अचानक लापता हो गई. जिस पर पति रोहित उपवंशी और पत्नी के मायके पक्ष ने उसके नहीं मिलने पर खैरलांजी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

युवती ने बिना बताए दूसरे प्रेमी से की कोर्ट मैरिज

मामले में तब नया मोड़ आ गया. जब पुलिस ने गुमशुदा ज्योति का पता लगाया. पुलिस को पता चला कि ज्योति अपने दूसरे प्रेमी रवि (बदला हुआ नाम) के साथ रह रही थी. ज्योति और प्रेमी राहुल बुरडे ने भी 4 दिन पहले वारासिवनी में कोर्ट मैरिज करने की जानकारी पुलिस को दी. मामला पुलिस में पहुंचने के चलते दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया. जहां पर काफी गहमा गहमी का माहौल रहा. दोनों प्रेमियों ने ज्योति पर का पति होने की बात कही. पुलिस ने भी दोनों से कोर्ट मैरिज के प्रमाण तलब किया. अंत में ज्योति से उसकी मर्जी पूछी गई. जिसमें ज्योति ने स्पष्ट किया कि वह अपने नए पति राहुल बुरडे के साथ रहेगी. जबकि पहले प्रेमी व पति को तलाक देगी. इस तरह 2 महीने में ही युवती ज्योति ने अपने 8 साल से जुड़े पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी को छोड़ते हुए, दूसरे के साथ रहने का फैसला किया.

दूसरे प्रेमी के साथ रहना चाहती है युवती

हालांकि पहले पति रोहित ने पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया. बिना तलाक के दूसरे से विवाह करने पर आपत्ति जतायी. वहीं ज्योति का कहना था कि वह अपने दूसरे प्रेमी जो अब पति है, उसके साथ रहेगी. उसने अपने पहले पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया.

मामले में थाना प्रभारी रामसिंह पटेलने कहा कि "थाना में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें जांच में पाया गया कि युवती ने अपने पहले प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज की, लेकिन इसी बीच उसने दूसरे प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. वह बालिग है, इसलिए जिसके साथ रहना चाहती है. वह रह सकती है."

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details