बड़वानी: अंजड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. नाबालिग और उसके पिता के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर आरोपियों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें से एक आरोपी की मौत हो चुकी है.
फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर की ठगी
पीड़ित के पिता की मृत्यु के बाद शासन की ओर से मिलने वाली कर्मकार योजना की राशि नाबालिग बेटे के खाते में जमा हुई थी. लेकिन नाबालिग के खाते में जमा राशि को आरोपियों ने कियोस्क सेंटर से निकाल लिया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित के आधार कार्ड में संदीप नाम के आरोपी का मोबाइल नंबर रजिस्टर है. पीड़ित के पिता मृतक के भी आधार कार्ड में लोकेश नाम के आरोपी का मोबाइल नंबर रजिस्टर है. संदीप ने पीड़ित का फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाया था.