मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आधार कार्ड से लगाया ढाई लाख का चूना, पिता की मौत के बाद मिली सरकारी मदद को लूटा - BARWANI CRIME NEWS

पिता की मृत्यु पर मिला था कर्मकार योजना का पैसा लेकिन हो गई ठगी. कियोस्क सेंटर संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज.

MADHYA PRADESH CRIME NEWS
धोखाधड़ी के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 11:22 AM IST

बड़वानी: अंजड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. नाबालिग और उसके पिता के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर आरोपियों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें से एक आरोपी की मौत हो चुकी है.

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर की ठगी

पीड़ित के पिता की मृत्यु के बाद शासन की ओर से मिलने वाली कर्मकार योजना की राशि नाबालिग बेटे के खाते में जमा हुई थी. लेकिन नाबालिग के खाते में जमा राशि को आरोपियों ने कियोस्क सेंटर से निकाल लिया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित के आधार कार्ड में संदीप नाम के आरोपी का मोबाइल नंबर रजिस्टर है. पीड़ित के पिता मृतक के भी आधार कार्ड में लोकेश नाम के आरोपी का मोबाइल नंबर रजिस्टर है. संदीप ने पीड़ित का फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाया था.

नाबालिग से 2 लाख से अधिक की धोखाधड़ी (ETV Bharat)

2 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी

3 दिनों में कियोस्क संचालक नवीन ने पीड़ित से 25 बार अंगूठे लगवाया और खाते से 2.42 लाख रुपए निकाल लिए. निकाली गई राशि को आरोपी ने दूसरे आरोपी लोकेश को दे दिया. पुलिस के मुताबिक दस्तावेज में छेड़छाड़ कर मृतक के बेटे की राशि हड़पने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है.

अंजड़ टीआई गिरवलसिंह जलोदिया ने बताया, ''मामले में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में दस्तावेजों को जुटाने के साथ सबूत भी जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details