बड़वानी।भगोरिया के दौरान एक सड़के हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 39 घायल हुए हैं. हादसा बिजासन से नलती जाते समय हुआ. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 50 लोग एक ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर भगोरिया देखने गए थे. ट्रॉली के पलटने से ये हादसा हो गया. बड़वानी एसडीओपी दिनेश चौहान ने बताया कि ग्राम नलती के महिला, पुरुष व बच्चे ट्राली में सवार थे जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा थी. जिला अस्पताल में सभी का उपचार जारी है.
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार की देर शाम मेला देखकर अपने घर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उसमें सवार लगभग 39 लोग घायल हो गए और एक मृत बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक भगोरिया पर्व के दौरान बिजासन गांव में लगने वाले मेले का आनंद लेने के लिए पास के गांव के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस अपने गांव की और लौट रहे थे. इसी दौरान नालती गांव के समीप ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार लगभग 50 लोगों में से 39 लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई. वही घायलों में बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है.
Also Read: |