जमशेदपुर:झारखंड के पेयजल स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने जमशेदपुर दौरे पर बिस्टुपुर स्थित एक होटल में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव, इंडिया गठबंधन और भाजपा आदि को लेकर अपनी बात रखी.
मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बेहतर स्थिति में है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने अब लोगों से 400 पार की बात करना बंद कर दिया है. इस बार भाजपा का सफाया हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी का अस्तित्व खत्म होने वाला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड से बीजेपी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बीजेपी बाबूलाल मरांडी की राजनीति को खत्म करना चाहती है.
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में वर्षों से लंबित जलापूर्ति योजना पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गंभीरता दिखाई. उन्होंने कहा कि बागबेड़ा गोविंदपुर ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना के तहत बागबेड़ा में यह योजना अब भी अधूरी है. पिछली सरकार के कारण इस योजना का लाभ अब तक जनता को नहीं मिल पाया है.