उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव ने फहराया तिरंगा, UCC पर कही बड़ी बात - REPUBLIC DAY

हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने तिरंगा फहराया. समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) यूसीसी को लेकर बड़ी बात कही.

Etv Bharat
पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2025, 3:11 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 4:00 PM IST

देहरादून: देशभर में आज 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर उत्तराखंड में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) यूसीसी को लेकर भी बड़ी बात कही.

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि देश को आर्थिक वैचारिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना है. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि डच फ्रांसीसी ब्रिटिश और मुगलों ने भारत को लूटने का काम किया है. सबको संगठित होकर काम करना होगा और भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित करना होगा.

इसके साथ ही स्वामी रामदेव ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि एक देश और एक संविधान होना चाहिए, जिसकी शुरुआत उत्तराखंड से हो रही है. स्वामी रामदेव ने बताया कि वो आज ही प्रयागराज कुंभ के लिए प्रस्थान कर रहे है. अब प्रयागराज में धर्म और आस्था की नदी के साथ-साथ योग कुम्भ लगेगा. अब प्रयागराज कुंभ में स्नान भी होंगे और धर्म पर बातचीत भी होगी. इसी के साथ अब प्रयागराज कुंभ में कल से योग का महाकुंभ की भी शुरुआत होगी.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 26, 2025, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details