मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए मंत्री दिलीप अहिरवार, दलित पुजारी होने की बात का किया समर्थन

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा लगातार जारी है. रास्ते में हजारों श्रद्धालु उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं. मंत्री दिलीप अहिरवार ने भी स्वागत किया.

BABA BAGESHWAR HINDU PADYATRA
कथावाचक बाबा बागेश्वर की हिंदू पद यात्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

छतरपुर:कथावाचक बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री हिंदुओं को एक करने और जातपात खत्म करने के लिए 9 दिनों की पैदल यात्रा पर निकले हैं. यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक चल रही है. वन एवं पर्यवारण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार भी यात्रा में शामिल हुए. पन्ना जिले के गुनौर से विधायक डॉ राजेश वर्मा भी पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी बाबा बागेश्वर की यात्रा का स्वागत किया. कांग्रेस ने सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी शिकायत राज्यपाल से करेंगे.

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार हुए शामिल

हिन्दू जगाओ यात्रा पर निकले बाबा बागेश्वर की पद यात्रा में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार भी शामिल हुए. उन्होंने बाबा की यात्रा का स्वागत किया.राज्यमंत्री दिलीप अहिरवारने मंदिरों में दलित पुजारी होने की बाबा की बात का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि "हम भी ब्राह्मणों का सम्मान करते हैं. पूजा पद्धति के लिए ब्राह्मणों का सम्मान हमेशा से होता आया है और आज भी है. दलित समाज के भी लोग कई मंदिरों में है. विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को हर बात पर तकलीफ है अगर हिन्दू किसी के साथ खड़ा हो तो उन्हें दर्द होता है, सनातन की बात हो तो कांग्रेस को दर्द होता है."

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए मंत्री दिलीप अहिरवार (ETV Bharat)

गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा ने लिया संकल्प

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में पन्ना जिले के गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा भी शामिल हुए. इस पदयात्रा का समापन ओरछा में 29 नवंबर को होगा. यहां विधायक राजेश वर्मा ने संकल्प लिया कि वे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ समापन में ओरछा पहुंचेंगे. पदयात्रा के प्रभारी सदानंद गौतमने बताया कि " आज नौगांव से देवरीबांधा तक 22 किमी का सफर तय किया. महाराज श्री की इस पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. महाराज श्री प्रतिदिन 20 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार हिंदुओं को एकजुट होने और जात पात खत्म कर आगे बढ़ने का संकल्प दिला रहे हैं."

कुलपति पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप (ETV Bharat)

कुलपति पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप

बाबा बागेश्वर की यात्रा का स्वागत करने के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुभा तिवारी भी शामिल हुईं. इसे लेकर कांग्रेस की पीसीसी मेंबर दीप्ति पांडेने आरोप लगाया कि "इसमें उन्होंने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया. उन्होंने होर्डिंग लगवाया और शासकीय वाट्सएप ग्रुप में इसे शेयर किया. इसकी शिकायत कुलाधिपति से की जाएगी." इधर इस मामले में कुलपति का पक्ष नहीं मिल पाया.

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुभा तिवारी हुईं शामिल (ETV Bharat)
Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details