शिवपुरी: पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. अब शिवपुरी की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर से पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू की ओर इशारा करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि "अभी-अभी मध्य प्रदेश में कुबेर का खजाना पकड़ा गया है, वो हमारे पिछोर के पूर्व विधायक का है. हमारे पूर्व विधायक ने पिछोर का पूरा खजाना खाली कर दिया."
'पूर्व विधायक ने सारा खजाना खाली कर दिया'
भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर के पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि "पूर्व पिछोर विधायक ने पिछोर विधानसभा का सारा खजाना खाली कर दिया था. उन्होंने पिछोर की रेत, पत्थर, तेंदूपत्ता और शराबा का पैसा साफ कर दिया था." प्रीतम लोधी ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा "सौरभ शर्मा के पास से जो पैसा पकड़ा जा रहा है, ये पिछोर के पूर्व विधायक का है, क्योंकि सौरभ की जो मां उमा हैं, वह उनकी दूसरी पत्नी है. जैसे ही उमा इनके संपर्क में आई, इनके घर में खटपट शुरु हो गई. सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का दत्तक पुत्र है."
- सौरभ शर्मा मामले में दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, मिला 10 करोड़ का मानहानी का नोटिस
- 'सौरभ शर्मा की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा', RTI एक्टिविस्ट की चुनौती, पूर्व अधिकारियों पर हो FIR
सौरभ शर्मा के डीएनए टेस्ट की मांग
प्रीतम लोधी जिस पूर्व विधायक पर आरोप लगा रहे थे, उनका नाम पूछने पर उन्होंने कहा "मैं अपनी जुबान से उनका नाम नहीं ले सकता, लेकिन मेरे से ठीक पहले विधायक के बारे में मैं ये बाते कर रहा हूं." प्रीतम लोधी ने सरकार से सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. उन्होंने कहा "शासन-प्रशासन को सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट करा लेना चाहिए. इससे मामला साफ हो जाएगा और जनता की गाढ़ी कमाई जो लूटी गई है उसका खुलासा हो जाएगा."