हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर थुनाग की दुकानों में खत्म हुई सूजी, कई क्विंटल हलवा प्रसाद बंटा - हिमाचल प्रदेश

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony: हिमाचल प्रदेश में आज धूमधाम से रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया. मंडी जिले के थुनाग में भी एक मित्र मंडली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान थुनाग में इतना ज्यादा मात्रा में हलवा प्रसाद बांटा गया कि पूरे बाजार की किराना दुकानों में सूजी ही खत्म हो गई.

Quintals of Halwa Prasad Distributed in Thunag Mandi Quintals of Halwa Prasad Distributed in Thunag Mandi
Quintals of Halwa Prasad Distributed in Thunag Mandi Quintals of Halwa Prasad Distributed in Thunag Mandi

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 9:08 PM IST

सराज:देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में लोग धूमधाम से रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मना रहे हैं. देवभूमि में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस दिन को हिमाचल वासियों ने किसी उत्सव की तरह मनाया है. प्रदेशभर के मंदिर में जहां श्री राम का भजन-कीर्तन हुआ, हवन यज्ञ हुआ. वहीं, इस दिन जगह-जगह पर आज राम भक्तों द्वारा भंडारों का भी आयोजन किया गया.

थुनाग में गूंजा राम नाम:मंडी के थुनाग बाजार में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक मित्र मंडली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. थुनाग में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. सुबह भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त से पहले थुनाग बाजार में लोगों ने राम लला के जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली. जिसके बाद जैसे ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई तो थुनाग में भक्तों के लिए हलवे का प्रसाद बांटा गया.

किराना दुकानों में खत्म हुई सूजी:इस दौरान जब श्रद्धालुओं को हलवा प्रसाद बांटा गया तो डेढ़ क्विंटल हलवा चंद मिनटों में खत्म हो गया. जिसके बाद करीब तीन से चार बार हलाव दोबारा बनाना पड़ा. हलवे बनाने का दौर करीब साढ़े तीन बजे तक चलता रहा. इसके बाद भी जब लोगों द्वारा हलवा प्रसाद बनाया जाने लगा तो अगली बार हलवा बनाने के लिए कढ़ाई रखी गई तो थुनाग बाजार में सभी किराना दुकानदार की सूजी ही खत्म हो गई. लोगों ने बताया कि आज करीब डेढ़ हजार से ज्यादा भक्तों में हलवा प्रसाद बांटा गया.

101 दीयों से लिखा राम नाम:वहीं, थुनाग में कार्यक्रम का आयोजन करने वाली मित्र मंडली ने भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजने पर भगवान राम की पूजा-अर्चना की और 101 दिए से राम नाम लिखा. वहीं, सन्नी, शिवदयाल, प्रेम सिंह, मोहन लाल, विरेंद्र ठाकुर, गगन ठाकुर ने बताया कि हलवा प्रसाद बनाने से लेकर बांटने तक पूरी मित्र मंडली ने व्रत रखा.

ये भी पढे़ं: रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने दी बधाई, कहा- 500 सालों का संघर्ष हुआ सफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details