उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने नेपाल की राजकुमारी के साथ किए रामलला के दर्शन - ACTRESS SONALI BENDRE IN AYODHYA

Actress Sonali Bendre in Ayodhya : अयोध्या पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री ने किया पूजन-अर्चन. कनक भवन में भी शीश नवाया.

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 11:46 AM IST

अयोध्या : राम मंदिर में भगवान श्रीराम के विराजमान होने के बाद दुनियाभर से श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं. माया नगरी मुंबई के फिल्मी सितारे भी श्रीरामलला का आशीर्वाद लेने पहुंचे रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टर सोनाली बेंद्रे भी सोमवार को अयोध्या पहुंचीं.

अयोध्या में सबसे पहले सोनाली बेंद्रे सरयू तट पर आयोजित आरती में शामिल हुईं. इसके बाद हनुमान गढ़ी में बजरंगबली का दर्शन करने पहुंचीं और लोगों के साथ जय श्री राम के नारे लगाए. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मंदिर में प्रवेश मिला. यहां उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद कनक भवन और राम मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. इस दौरान उनके साथ में नेपाल की राजकुमारी भी मौजूद रहीं.

अयोध्या पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे. (Video Credit : ETV Bharat)



अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने प्रसन्नता जताई. अयोध्या पहुंची फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा कि प्रभु राम ने बुलाया है तो हम उनकी नगरी में आ गए हैं. सरयू आरती बहुत अच्छा लगी. यहां पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं. बदलती अयोध्या भी बहुत अच्छी लगी. सोनाली ने सिद्ध पीठ में पवन पुत्र का भी आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक सारे रास्ते बन जाएंगे तो और भी अच्छा लगेगा. फिल्म अभिनेत्री सोनाली ने बदलती अयोध्या को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही सुरक्षा के लिए उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद भी दिया.

यह भी पढ़ें : नए साल का स्वागत करने हरिद्वार पहुंची अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, परिवार संग सुंदर तस्वीरें देखिए

यह भी पढ़ें : मनीषा कोइराला से सोनाली बेंद्रे तक, इन भारतीय हसीनाओं ने कैंसर के खिलाफ जीती जंग - Cancer Survivor Indian Actresses

ABOUT THE AUTHOR

...view details