ETV Bharat / state

सपा विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, धीरज चड्ढा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की - SP MLA NASEEM SOLANKI

विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि सदन में भी मेरे मामले पर चर्चा हो.

सपा विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की
सपा विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 10:39 AM IST

कानपुर: शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा, जिसमें इस बात का जिक्र था कि कुछ दिनों पहले कानपुर के स्वरूप नगर निवासी धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी से फोन पर जिस तरीके से बात की थी, उससे उन्हें बहुत अधिक ठेस पहुंची है. इस मामले में वह विधानसभा अध्यक्ष से सख्त कार्रवाई चाहती हैं.

विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि सदन में भी मेरे मामले को लेकर चर्चा की जाए. विधायक नसीम सोलंकी ने पत्र में लिखा कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री संगठन द्वारा, जो महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ था उसमें सीएम ने उन्हें बुलाया था, जहां स्वरूप नगर निवासी और खुद को कथित भाजपा नेता बताने वाले धीरज चड्ढा ने उनसे बेहद अभद्र तरीके से बात की. हालांकि इस मामले में कुछ दिनों पहले ही कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले स्वरूप नगर निवासी धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी के पति पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ फोन पर टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर शहर के सपा के तीनों विधायक-नसीम सोलंकी, अमिताभ बाजपेई व मोहम्मद हसन रूमी ने कुछ दिनों पहले पुलिस आयुक्त से मुलाकात मामले में एक पत्र सौंपा था. इसमें लिखा गया था कि विधायकों से अभद्रता करने वालों के साथ पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. सपा विधायक नसीम सोलंकी ने खुद के लिए जान का खतरा भी बताया है और पुलिस आयुक्त से सुरक्षा की मांग की है.

कानपुर: शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा, जिसमें इस बात का जिक्र था कि कुछ दिनों पहले कानपुर के स्वरूप नगर निवासी धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी से फोन पर जिस तरीके से बात की थी, उससे उन्हें बहुत अधिक ठेस पहुंची है. इस मामले में वह विधानसभा अध्यक्ष से सख्त कार्रवाई चाहती हैं.

विधायक नसीम सोलंकी ने कहा कि सदन में भी मेरे मामले को लेकर चर्चा की जाए. विधायक नसीम सोलंकी ने पत्र में लिखा कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री संगठन द्वारा, जो महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ था उसमें सीएम ने उन्हें बुलाया था, जहां स्वरूप नगर निवासी और खुद को कथित भाजपा नेता बताने वाले धीरज चड्ढा ने उनसे बेहद अभद्र तरीके से बात की. हालांकि इस मामले में कुछ दिनों पहले ही कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले स्वरूप नगर निवासी धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी के पति पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ फोन पर टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर शहर के सपा के तीनों विधायक-नसीम सोलंकी, अमिताभ बाजपेई व मोहम्मद हसन रूमी ने कुछ दिनों पहले पुलिस आयुक्त से मुलाकात मामले में एक पत्र सौंपा था. इसमें लिखा गया था कि विधायकों से अभद्रता करने वालों के साथ पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. सपा विधायक नसीम सोलंकी ने खुद के लिए जान का खतरा भी बताया है और पुलिस आयुक्त से सुरक्षा की मांग की है.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: सीसामऊ की विधायक नसीम सोलंकी बोलीं, जनता की हर आवाज को करूंगी बुलंद

यह भी पढ़ें: मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा लेती हूं... सीसामऊ से नवनिर्वाचित विधायक ने ली पद और गोपनीयता की शपथ


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.