ETV Bharat / state

महाकुंभ के दौरान काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, पुलिस अलर्ट - VARANASI NEWS

पुलिस कमिश्नर ने यातायात लाइन स्थित सभागार में समीक्षा बैठक कर अफसरों को दिए निर्देश.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 11:55 AM IST

वाराणसी : जिले के पुलिस कमिश्नर ने रविवार को यातायात लाइन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में अपराध, कानून-व्यवस्था, महाकुंभ 2025 की तैयारियों, अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, आगामी त्योहारों, रात्रि गश्त, टॉप-10 चिन्हीकरण, ऑपरेशन चक्रव्यूह, लाउडस्पीकर उतरवाना, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना, तीनों नये कानूनों का क्रियान्वयन व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने थाना बड़ागांव में पंजीकृत विशेष अपराध की विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर उप निरीक्षक को निलंबित किया है.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के काशी आगमन की संभावना है. उन्होंने कहा कि सफल आयोजन के मद्देनजर कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत कमिश्नरेट के 28 स्थानों पर राउंड द क्लॉक चेकिंग व ऑपरेशन स्वीप के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति व स्थानों की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स, होटल, सराय, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है. सीमावर्ती थानों पर 17 अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई हैं.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए गये हैं. सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. बड़े व छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए अस्थायी पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. प्रत्येक शनिवार व रविवार को अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलेगा. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सामानों के जब्तीकरण के साथ अभियोग पंजीकृत एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए.

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का सही प्रबंधन कर रात्रि गश्त व पिकेट ड्यूटी बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि निरंतर चेकिंग से अपराध नियंत्रण में सकारात्मक प्रभाव दिखा है. राजपत्रित स्तर के अधिकारी ड्यूटी चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें. उन्होंने कहा कि आपराधिक गैंग (चोर, नकबजन, लुटेरे, रंगदारी व पेशेवर हत्यारों) को चिन्हित कर गुंडा, गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए. वहीं थाना स्तर पर अभ्यस्त एवं सक्रिय टॉप-10 अपराधी चिन्हित किये जाएं. जेल में निरूद्ध शातिर अपराधियों को भी चिन्हित कर निगरानी करें. प्रत्येक थाने पर चिन्हित टॉप-10 अपराधियों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए. पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए स्कूल-काॅलेज, सिनेमाघर व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाये. सोशल मीडिया पर जागरूकता के लिए डिजिटल वॉरियर्स बनाये जाएं.

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : बनारस के डोम समाज की अनोखी विरासत; चिताओं की राख में ढूंढते हैं सोना-चांदी, भगवान शिव ने दिया था नष्ट होने का श्राप - VARANASI DOM RAJA FAMILY

वाराणसी : जिले के पुलिस कमिश्नर ने रविवार को यातायात लाइन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में अपराध, कानून-व्यवस्था, महाकुंभ 2025 की तैयारियों, अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, आगामी त्योहारों, रात्रि गश्त, टॉप-10 चिन्हीकरण, ऑपरेशन चक्रव्यूह, लाउडस्पीकर उतरवाना, ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना, तीनों नये कानूनों का क्रियान्वयन व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने थाना बड़ागांव में पंजीकृत विशेष अपराध की विवेचना में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर उप निरीक्षक को निलंबित किया है.

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के काशी आगमन की संभावना है. उन्होंने कहा कि सफल आयोजन के मद्देनजर कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत कमिश्नरेट के 28 स्थानों पर राउंड द क्लॉक चेकिंग व ऑपरेशन स्वीप के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति व स्थानों की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स, होटल, सराय, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है. सीमावर्ती थानों पर 17 अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई हैं.

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न स्थानों पर होल्डिंग एरिया बनाए गये हैं. सुगम यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. बड़े व छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए अस्थायी पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. प्रत्येक शनिवार व रविवार को अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलेगा. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सामानों के जब्तीकरण के साथ अभियोग पंजीकृत एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए.

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का सही प्रबंधन कर रात्रि गश्त व पिकेट ड्यूटी बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि निरंतर चेकिंग से अपराध नियंत्रण में सकारात्मक प्रभाव दिखा है. राजपत्रित स्तर के अधिकारी ड्यूटी चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करें. उन्होंने कहा कि आपराधिक गैंग (चोर, नकबजन, लुटेरे, रंगदारी व पेशेवर हत्यारों) को चिन्हित कर गुंडा, गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए. वहीं थाना स्तर पर अभ्यस्त एवं सक्रिय टॉप-10 अपराधी चिन्हित किये जाएं. जेल में निरूद्ध शातिर अपराधियों को भी चिन्हित कर निगरानी करें. प्रत्येक थाने पर चिन्हित टॉप-10 अपराधियों की सूची नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए. पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया कि साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए स्कूल-काॅलेज, सिनेमाघर व सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाये. सोशल मीडिया पर जागरूकता के लिए डिजिटल वॉरियर्स बनाये जाएं.

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी व हल्का प्रभारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : बनारस के डोम समाज की अनोखी विरासत; चिताओं की राख में ढूंढते हैं सोना-चांदी, भगवान शिव ने दिया था नष्ट होने का श्राप - VARANASI DOM RAJA FAMILY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.