मेरठ : मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में शिक्षक रविंद्र अग्रवाल और वंदना अग्रवाल के घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर 40 लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा.
बता दे कि मेरठ में रविवार को पुलिस ने, शिक्षक के घर बंधक बनाकर हुई लूट में शामिल आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. बता दे कि थाना मेडिकल क्षेत्र में रविवार को पुलिस की लूट कांड के तीसरे आरोपी नीशू से मुठभेड़ हो गई. आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. आत्मरक्षार्थ फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी नीशू के पैर में लगी.
बता दे कि इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें आरोपी पुलिस के सामने रोता चिल्लाता रहम की भीख मांग रहा है. पुलिस ने घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं टीचर रविंद्र की 15 साल की बेटी अनन्या ने जिस तरह घर में घुसे लुटेरों का सामना किया. वो अंत तक उनसे लड़ती रही. बंधक बनने के बाद भी उनसे भिड़ती रही, अनन्या घायल हुई, उसके ऊपर तमंचे की बट से वार भी किया था, उसके सिर में चोट आई. उसे तमंचे की बट से मारा गया लुटेरों ने उसकी बाली, नाक की नथ भी नोंच ली और लेकर भाग गए थे.
इस कार्य के लिए साहसी अनन्या को पुलिस की ओर से एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सम्मानित किया. वहीं क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने भी बहादुर बिटिया को सम्मानित किया.
सीओ अभिषेक तिवारी का कहना है कि दो अभियुक्तों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. एक आरोपी नीशू फरार था. मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने आरोपी की घेरा बंदी कर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी का उपचार कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती में घूसखोरी; मेडिकली फिट घोषित करने के लिए डॉक्टर ने मांगी 50 हजार की रिश्वत