झांसी : जिले के उल्दन थाना क्षेत्र में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले मासूम (10) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घर की छत पर मासूम के शव मिलने की सूचना परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि बच्चा छत पर खेलने गया था. परिजनों ने मासूम की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक का दस साल का बेटा बड़ी मन्नतों के बाद पैदा हुआ था. वह गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता था. रविवार की स्कूल की छुट्टी होने के कारण परिजन उसको घर पर अकेला छोड़कर खेत चले गए. पिता ने बताया कि बेटे को ट्यूशन जाना था, इसलिए उसकी मां उसको छोड़ जानवरों को संभालने के लिए चली गई थी. दोपहर में उसका बेटा छत पर खेल रहा था. अचानक मोहल्ले के लोगों ने छत पर उसका शव देखा. मोहल्ले में शोर होता सुन भतीजा पहुंचा. परिजन आनन-फानन में मासूम को टहरौली स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए तो डॉक्टरों ने मना कर दिया. इसके बाद मासूम को झांसी के मेडिकल काॅलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता का आरोप है कि किसी ने उनके बेटे की हत्या की है. उनका कहना है कि बेटे में इतनी समझ नहीं थी कि वह आत्महत्या कर सके. पिता ने पुलिस जांच की मांग की है. इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि बच्चा छत पर खेल रहा था. खेल-खेल में उसने गले रस्सी डाल ली. इसी बीच उसका पैर फिसल गया, जिससे उसका गला फंस गया और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने किसी से कोई दुश्मनी न होने की बात कही है. आस-पास के लोगों से पूछताछ में अभी तक हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. परिजनों की तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कानपुर में महिला मित्र के घर बदलने पर राजस्व अमीन ने दी जान - KANPUR NEWS