बेतिया:पश्चिमी चंपारण जिले में 25 मई को छठे चरण में मतदान होने वाला है. मतदाताओं में जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. प्रचार तंत्र के माध्यम से लोगों के बीच में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों से निकलकर मतदान करें और प्रजातंत्र में अपने वोट का प्रयोग करें. इसके लिए स्वीप के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया गया है.
25 मई को पश्चिम चंपारण में मतदान: पश्चिमी चंपारण जिले के निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने स्वीप लोगो का अनावरण किया है. शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इस बार शत प्रतिशत मतदान हो उसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी युद्ध स्तर पर अभियान चला रहे हैं.
मतदाताओं को किया जा रहा जागरुक:जिला मुख्यालय में आज स्वीप लोगो के अनावरण के साथ सेल्फी प्वाइंट का भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दिनेश कुमार राय ने अनावरण किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया है कि शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 25 मई को होनेवाले मतदान को ले जिला प्रशासन कई कार्यक्रम चला रहा है.