उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में बुलाया नहीं तो मौसी के बेटे ने घोड़ी चढ़े दूल्हे को मार दी गोली, जयमाल के लिए इंतजार करती रह गई दुल्हन - Rampur News - RAMPUR NEWS

यूपी के रामपुर में शादी करने जा रहे दूल्हे को उसके रिश्तेदार ने गोली मार दी. गोली लड़की वालों के घर पहुंचकर मारी. जिससे शादी में खलल पड़ गया और दूल्हा अस्पताल पहुंच गया.

घायल दूल्हा.
घायल दूल्हा. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 4:48 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव (Video Credit: Etv bharat)

रामपुरःजिले में शादी में न बुलाने पर दूल्हे को उसके रिश्तेदार ने उस समय गोली मार दी, जब वह बारात के साथ दुल्हन के घर जा रहा. अचानक गोली चलने से भगदड़ मच गई. गोली लगने से दूल्हा घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा गया. जबकि दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रह गई. गोली चलाने वाला युवक तमंचा लहरात हुए मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है, वहीं आरोपी अभी फरार है.


जानकारी के मुताबिक, रामपुर सिविल लाइंस क्षेत्र के पंवारिया निवासी हरदयाल की बेटी की शादी उत्तराखंड के ऊधम सिंह निवासी ओम प्रकाश के बेटे करण के साथ तय हुई थी. करण बुधवार देर रात बारात लेकर पंवारिया आया था. देर रात लगभग 12:00 बजे जब बारात चढ़ रही थी और दूल्हा बग्गी में बैठ रहा था. तभी मुरादाबाद निवासी दूल्हा के मौसी का लड़का अजय आया और दूल्हे करण पर फायर झोंक दिया. जिससे दूल्हा घायल हो गया. इस दौरान बारात में अफरा तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, दुल्हन और उसके परिवार इंतजार करते रह गए. गोली लगने के कारण शादी नहीं हो सकी. बाराती सभी वापस लौट गए. जबकि दूल्हा और उसका परिवार अस्पताल में है. दूल्हे करण ने बताया कि उसने शादी में अपनी मौसी के लड़के को नहीं बुलाया था. जिस कारण से उसने बारात चढ़त के दौरान उसको गोली मारी है.

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी है. बारात चढ़त के दौरान आरोपी ने दूल्हे को मारी है. कोतवाली सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ये दूल्हा तो बहुत काला है, नहीं करुंगी शादी", दुल्हन के इनकार पर शादी में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details