चाकू से जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Balotra) बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले में तीन दिन पहले एक बदमाश ने सरकारी स्कूल में घुसकर जमकर उत्पाद मचाते हुए दो शिक्षकों पर चाकू से हमला कर जख्मी किया था. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बालोतरा पुलिस ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू की और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने खुलासे किए हैं. आरोपी खुद को जिंदा साबित करना चाहता था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बना हुआ है.
बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि 19 जुलाई को चुली बेरा धारणा के सरकारी स्कूल में अध्यापकों पर चाकू से जानलेवा हमले की घटना को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल फोरेंसिक यूनिट द्वारा मौका मुआयना करवा कर साक्ष्य जुटाए गए. इसके साथ ही एक एसआईटी का गठन किया गया. पुलिस ने सोमवार को आरोपी बाबूराम को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
पढ़ें :चाकू लेकर स्कूल में घुसा बदमाश, हमले में दो शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी, जानें पूरा मामला - Deadly Attack On Teachers
खुद को जिंदा साबित करना चाहता था : कुंदन कंवरिया ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बना हुआ है और उसे मृत घोषित कर दिया जाएगा. आरोपी को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना घटित होने और उसे अपनी जमीन-जायदाद को खुर्दबुर्द होने का भय था. ऐसे में आरोपी खुद को जिंदा साबित करने के लिए ऐसा अपराध करना चाहता था, जिससे सबको पता चल सके कि बाबूराम जिंदा है.
आरोपी बार-बार देता है घटनाओं को अंजाम : पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में अपने गांव मिठोडा में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था, जिसे लेकर इंसदादी कार्रवाई की गई. स्वयं की पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर चुका है, आरोपी बाबूराम बार-बार घटना घटित कर अपने आपको जिंदा होने का प्रमाण देना चाहता था.
प्रशासन पर बनाना चाहता था दबाव : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 10-15 दिन पहले रोजगार की तलाश में करजन, गुजरात गया था, लेकिन रोजगार नहीं मिलने के चलते वह 19 तारीख की सुबह वापिस सिवाना गांव आया और फिर यहां पर उसने ठेके पर शराब पी. बाबूराम का उद्देश्य था कि घर जाकर छिपकर बैठ जाएगा और राम में या सुबह के समय कोई बड़ी आपराधिक घटना को आंजाम देगा. वह खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की प्रशासन को धमकी देने वाला था, लेकिन स्कूल को देखकर उसके दिमाग में आया कि वह स्कूल के बच्चों को बंधक बनाकर प्रशासन पर अपना दबाब बनाएगा.
आरोपी बाबूराम इस मंशा के साथ स्कूल के एक क्लास रूम में घुस गया. उसने बच्चों और अध्यापकों को बंधक बनाने का प्रयास किया. कमरे से बाहर निकलने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य हरदयाल व अध्यापक सुरेश सिंह को चाकू मार दिया. सिवाना थानाधिकारी इमरान खान के मुताबिक आरोपी बाबूराम को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ करने के साथ ही अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.