छपरा:बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया जिसमें अधिकतर महिलाएं थी. घटना सारण जिला के अवतार नगर क्षेत्र की है. दरअसल, पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम मदनपुर बिन टोला में सुरेश महतो पुत्र केचूल महतो के घर पर छापेमारी की गई थी. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
छपरा में पुलिस टीम पर हमला:जानकारी के अनुसार सारण जिला के अवतार नगर क्षेत्र पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेश महतो अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री कर रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस ने वहां पर छापेमारी की और 20 लीटर देसी शराब को जब्त किया. उसी क्रम में पुलिस टीम पर भारी संख्या में स्थानीय अपराधियों द्वारा गाली गलौज और हमला कर दिया. जिससे कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. इस संबंध में 30 नामजाद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
"सारण में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने कानून को हाथ में लेने वालों को के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है."-डॉ गौरव मंगला, एसपी, सारण