बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में जमीन विवाद को सुलझाने गई थी पुलिस, एक पक्ष ने महिला पुलिसकर्मी को पीटा - Attack On Police In Gaya - ATTACK ON POLICE IN GAYA

Land Dispute In Gaya : बिहार में आए दिन पुलिस पर हमले की खबर सामने आती रहती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही गया में देखने को मिला है. जहां पर महिला पुलिसकर्मी को निशाना बनाया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 27, 2024, 10:14 PM IST

गया : बिहार के गया में जमीन विवाद के मामले को सुलझाने पुलिस की टीम पहुंची थी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक पक्ष से नोक-क्षोंक हो गई. इस क्रम में एक महिला पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी गई. हालांकि इसके बीच कहीं न कहीं पुलिस का ढुलमुल रवैया दिखा, जिसके कारण पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी. पुलिस से नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना :यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है, कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत बारागंधार में जमीन विवाद का एक मामला था. जमीन विवाद के मामले की सूचना के बाद मुफस्सिल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. इस क्रम में एक महिला पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी गई. वहीं, शामिल एक पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं.

वीडियो हुआ वायरल :इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. मामला बीते दिन का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार पिटाई से महिला सिपाही खुशबू कुमारी की तबीयत खराब हुई है. उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है. पुलिस से नोक झोंक और महिला पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सुरेश सिंह और विभा सिंह में था जमीन का विवाद :जानकारी के अनुसार जमीन का विवाद सुरेश सिंह और विभा सिंह में था. एक पक्ष के लोग भूमि पूजन के लिए पहुंचे थे. इसका दूसरे पक्ष के द्वारा विरोध किया गया. इसके बीच पुलिस से नोंंकझोंंक हुई और फिर महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट में तब्दील हो गया. मुफस्सिन पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details